×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगर

पीएमकेएसएनएस का लाभ लेने वाले किसान 31 मई तक कराएं ईकेवाईसी

निर्धारित अवधि में ईकेवाईसी नहीं कराने पर अगली किश्त का भुगतान नहीं होगा

नोएडा। गौतम बुद्ध नगर जिले के वे किसान जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं वे 31 मई तक ईकेवाईसी कराएं। जो किसान इस अवधि तक ईकेवाईसी नहीं कराएंगे उन्हें किसान सम्मान निधि योजना की अगली किश्त का भुगतान नहीं होगा।

गौतमबुद्ध नगर जिले के उप कृषि निदेशक राजीव कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे जिले के 56 हजार 178 किसानों में से मात्र 18 हजार 297 किसानों ने ही अभी तक ईकेवाईसी कराई है। उन्होंने ईकेवाईसी न कराने वाले किसानों से अनुरोध किया है कि वे 31 मई तक हर हालत में अपना ईकेवाईसी अनिवार्य रूप से करा लें। अन्यथा 31 मई तक ईकेवाईसी न कराने वाले किसानों की सम्मान निधि की किश्त रोक दी जाएगी। उन्होंने ऑनलाइन ईकेवाईसी करने के बारे में बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों को ईकेवाईसी करने के लिए प्रधानमंत्री किसान निधि पोर्टल www.pmkisan.gov.in का उपयोग करना होगा। पोर्टल पर ईकेवाईसी विकल्प चुनें। फिर आधार कार्ड नंबर अंकित करें। आधार नंबर अंकित करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर चार अकों का ओटीपी प्राप्त होगा।  उस ओटीपी  को पोर्टल पर दिए गए स्थान पर अंकित करें। फिर एक और 6 अंकों का ओटीपी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर  पर प्राप्त होगा, जिसे अंकित कर सबमिट करें। सबमिट करते ही ईकेवाईसी  सफल होने का मैसेज पोर्टल पर प्रदर्शित होने लगेगा और लाभार्थी की ईकेवाईसी  की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। उन्होंने किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे कृषकों का आह्वान करते हुये कहा कि ऐसे किसान जो किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। वह स्वयं/कृषि विभाग के कर्मचारी या जन सुविधा केन्द्र पर जाकर 31 मई से पूर्व ई0के0वाई0सी0 अवश्य कर लें, ताकि कृषकों को प्रदेश सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ ससमय प्राप्त हो सके।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close