उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़

किसानों की धमकी, जल्द नहीं मिले 10 प्रतिशत आबादी के प्लाट तो करेंगे आंदोलन, मेरठ में कमिश्नर से मिले

नोएडा : अखिल भारतीय किसान सभा एवं भारतीय किसान परिषद के 25 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मेरठ में गौतमबुदधनगर के भूमि अधिग्रहण से प्रभावित ढाई लाख किसानों की समस्याओं को लेकर मुलाकात की और कहा है गौतमबुद्धनगर के तीनों प्राधिकरण, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना अथारिटी पिछले तेरह साल से लाखों किसानों के साथ लगातार कपटपूर्ण व्यवहार कर रहे हैं और वादे के मुताबिक किसानों को दस प्रतिशत आबादी वाले प्लांट आवंटित नहीं किए जा रहे हैं। जबकि वर्ष 2011 में ठाकुर जयवीर सिंह की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने दस प्रतिशत आबादी प्लाट देने की सिफारिश की थी।
किसानों ने मंडलायुक्त का बताया कि किसान सभा और भारतीय किसान परिषद के आंदोलन के परिणाम स्वरूप मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों की समस्याओं के निदान के लिए हाई पावर कमेटी का 21 फरवरी 2024 को गठन किया था। इस कमेटी के अध्यक्ष राजस्व परिषद के रजनीश दुबे हैं और मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर इसक सदस्य हैं। किसान सभा के जिलाध्यक्ष डा. रूपेश वर्मा ने मंडलायुक्त को अवगत कराया कि पिछले ढाई वर्ष से तीनों प्राधिकरण किसानों से छल कर रहे हैं। प्राधिकरण ने अतिरिक्त मुआवजे का वितरण तो कर दिया है, लेकिन अधिग्रहण से प्रभावित किसानों को प्लाट आवंटित नहीं किए जाने से उनमें रोष बरकरार है। किसान नेता ने कहा शीघ्र इस मामले में ठोस कदम नहीं उठाए तो किसान बड़े पैमाने पर उतरकर आंदोलन लिए मजबूर होंगे।
प्रतिनिधिमंडल में ये थे शामिल
अजब सिंह भाटी, गुरप्रीत एडवोकेट, प्रवीण चौहान, उदल आर्य, जयप्रकाश आर्य, गबरी मुखिया, सुरेश यादव विजय यादव जगबीर नंबरदार संदीप भाटी नितिन चौहान सुरेंद्र पाल सिंह निशांत रावल सुधीर रावल, अजब सिंह नेताजी धर्मेंद्र एडवोकेट उपस्थित रहे।

admin_federal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close