Noida Breaking News : नलगड़ा गांव में अवैध निर्माण को तोड़ने पहुंची प्राधिकरण की टीम से किसानों की नोक झोंक, पुलिस को बुलाया
नोएडा : नोएडा के गांव नलगड़ा में अवैध निर्माण को तोड़ने पहुंची प्राधिकरण की टीम से किसानों की नोक झोंक की हबर है। मौके पर भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और प्राधिकरण की कार्रवाई का विरोध किया। तनाव को देखते हुए पुलिस को मौके पर बुला लिया गया है। सेक्टर 142 थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी है। पुलिस का कहना है कि किसानों को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है।
गांव नलगढ़ा निवासी किसान खूबीराम पुत्र गोवर्धन शुक्रवार को गिरी दीवार को दोबारा से बनवा रहा था। किसी ने प्राधिकरण को अवैध निर्माण की खबर कर दी। सूचना मिलते ही प्राधिकरण की टीम अवैध निर्माण को ढाहने की लिए मौके पर पहुंच गयी। जैसे ही प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची, किसान ने भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं को मौके पर बुला लिया। किसानों ने प्राधिकरण की कार्रवाई का विरोध किया। भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय महासचिव बेगराज गुर्जर के नेतृत्व में सीईओ व एसीईओ की ग़ैरमौजूदगी में विशेष कार्याधिकारी अविनाश त्रिपाठी से मिला और विरोध दर्ज़ कराया।
किसान नेता ने प्राधिकरण को दी चेतावनी
राष्ट्रीय महासचिव बेगराज गुर्जर ने कहा कि नोएडा के किसानों का शोषण किया जा रहा हैप्राधिकरण के अधिकारी समस्याओं का समाधान करने की बजाय गुमराह करते चले आ रहे हैं।जो सरासर अन्याय है। सुभाष भाटी ने कहा प्राधिकरण के कार्यालय पर किसान आंदोलनरत है। उसके बावजूद प्राधिकरण के अधिकारी किसानों के मकानों की तोड़फोड़ करने पर अमदा है। जल्द भारतीय किसान यूनियन भानु बड़ा आंदोलन करेगी। प्रतिनिधिमंडल में विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष लाटसाहब लोहिया एडवोकेट, प्रदेश महामंत्री प्रेमसिंह भाटी, नोएडा महानगर अध्यक्ष राजबीर मुखिया, ज़िला महासचिव व मीडिया प्रभारी सुभाष भाटी, रवि लोहिया, अजबसिंह लोहिया आदि मौजूद रहे।