नोएडा में किसानों ने किया अनोखा प्रदर्शन, अथाॅरिटी और एनटीपीसी की निकाली शव यात्रा, महिलाओं ने मटका फोड़कर जताया विरोध
नोएडा में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने एनटीपीसी भवन से नोएडा स्टेडियम तक शव यात्रा निकाली। अपनी मांगों को लेकर 105 गावों के किसान दादरी एनटीपीसी और नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ़ आंदोलनरत है।
किसान नेता सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में हजारों की तादात में किसान शव यात्रा में शामिल हुए। किसानों की शव यात्रा एनटीपीसी भवन से शुरू हुई। यह स्पाइस मॉल से होती हुई नोएडा स्टेडियम पर खत्म हुई। किसानों ने नोएडा प्राधिकरण और दादरी एनटीपीसी के अधिकारियों की मरी हुई आत्मा बताई है। किसानों का कहना है कि उनकी कोई भी सुनने को तैयार नहीं है जबकि वह अपनी मांग पूरे होने तक अडिग हैं। नोएडा प्राधिकरण और दादरी एनटीपीसी के खिलाफ किसानों ने की जमकर नारेबाजी की। इस दौरान महिला सिर पर मटका लेकर चल रही थीं। किसान बढ़ा हुआ मुवावजा, स्थानीय लोगो को रोजगार, दस पर्सेंट प्लॉट और आबादी का पूर्ण निस्तारण की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं।
महिलाओं ने मटका फोड़कर जताया विरोध
किसानों के प्रदर्शन में बड़ी सख्या में महिलाएं भी षामिल हुई। महिलाएं सिर पर मटका लेकर पहुंची थी। किसानों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल पहले ही तैनात कर दिया गया था। पुलिस नोएडा अथाॅरिटी और एनटीपीसी भवन के बाहर तैनात की गई। इस दौरान पुलिस ने उन्हें अथाॅरिटी और एनटीपीसी परिसर में अंदर जाने से रोकने के लिए बेरीकेडिंग की हुई थी। इस दौरान महिला उग्र हो गई और उन्होंने पुलिस बेरीकेडिंग में मटका मारकर फोडे और अपना विरोध जताया।