किसानों का गाँव-गाँव पोस्टर वार, माँगों को लेकर सुलग रहे हैं गाँव, ग्राउंड रिपोर्ट
नोएडा: अपनी माँगों को लेकर किसानों ने आंदोलन तेज कर दिया है । किसानों ने प्राधिकरण के ख़िलाफ़ गौतमबुद्धनगर के कई गाँव में पोस्टर वार शुरू कर दिया है। पोस्टरों के माध्यम से किसान ग्रामीणों को आंदोलन में भाग लेने के लिए सक्रिय कर रहे है । अभी तक ख़ुफ़िया विभाग किसानों की इस गतिविधि से बेख़बर है ।
गौतमबुद्धनगर में कई महीनों से किसान धरने पर बैठे हैं । किसानों की सुनवाई करके सरकार और प्राधिकरण राजी नहीं है । अब भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने आंदोलन को तेज करने के लिए कमर कस ली है । सुखबीर खलीफा पिछले काफी दिनों से नोएडा प्राधिकरण पर किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं और संघर्ष कर रहे हैं । किसानों को जागरूक करने के लिए सुखबीर खलीफा की लड़ाई को लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है, गांव में पोस्टर लगाए जा रहे हैं।
बता दें कुछ दिन पहले ही नोएडा विधायक पंकज सिंह के आवास का इन किसानों ने घेराव किया था । इसके बाद खुद नोएडा विधायक पंकज सिंह किसानों के बीच आए थे और उनके लिए आवाज उठाई थी । अभी विधायक पंकज सिंह के प्रयास के बाद भी सरकार की तरफ़ से कोई जवाब किसानों को नहीं मिला है । किसान सरकार के इस रवैये से नाराज़ है और उन्होंने आंदोलन को तेज करने के लिए पोस्टर वार शुरू कर दिया है ।