किसान फिर करेंगे महापंचायत, 25 नवंबर को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर बड़ा आंदोलन
नोएडा : ग्रेटर नोएडा में प्रस्तावित महापंचायत को लेकर किसानों ने सोरखा गांव में एक अहम बैठक आयोजित की। इस पंचायत में किसानों ने आगामी रणनीतियों पर चर्चा की और अपनी प्रमुख मांगों को लेकर आवाज उठाई। पंचायत की अगुवाई किसान नेता सुखबीर खलीफा कर रहे हैं, जिन्होंने सैकड़ों किसानों के साथ मिलकर एकजुटता का संकल्प लिया।
दो प्रमुख मुद्दों को लेकर होगा फिर आंदोलन
इस महापंचायत में किसानों ने दो प्रमुख मुद्दों पर जोर दिया। पहला, “दस परसेंट के प्लॉट” की मांग और दूसरा, नए भूमि अधिग्रहण कानून के तहत उचित मुआवजा और नियमों का लागू किया जाना। इन दोनों मुद्दों पर किसानों की आगामी आंदोलन की दिशा तय की जा रही है।
किसान नेता ने ये कहा
सुखबीर खलीफा ने पंचायत के दौरान कहा, “हमारी आवाज को दबाने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 25 नवम्बर को हम ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर अपनी ताकत का अहसास कराएंगे। हमारे हक की मांग पूरी नहीं होने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।”
कई ग्रामों के किसान बैठक में हुए शामिल
इस पंचायत में आसपास के गांवों के किसान भी शामिल हुए, जिन्होंने अपने-अपने विचार रखे और एकजुट होकर इस आंदोलन में भागीदारी की प्रतिबद्धता जताई। किसानों ने आशा व्यक्त की कि उनकी मांगों को जल्द ही सरकार द्वारा स्वीकार किया जाएगा और उन्हें न्याय मिलेगा।25 नवम्बर को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर होने वाली इस महापंचायत को लेकर किसानों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है, और यह आंदोलन और भी व्यापक रूप ले सकता है।