×
उत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडाब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

14 मार्च को दिल्ली कूच करेंगे किसान, दनकौर में आंदोलन को सफल बनाने को किसानों ने बनाया ये प्लान

ग्रेटर नोएडा : भारतीय किसान यूनियन की बैठक में दिल्ली कूच से पहले आंदोलन को लेकर दनकौर में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली रैली को लेकर कार्यकर्ताओं को ज़िम्मेदारियाँ दी गयी ।
भारतीय किसान यूनियन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा कि 14 मार्च को रामलीला ग्राउंड दिल्ली में होने वाली महापंचायत में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से कार्यकर्ता पहुंचेंगे।उन्होंने सरकार से किसानों से वार्ता कर समस्या का हल निकालने की अपील की।
एनसीआर अध्यक्ष माटरू नागर ने बताया एनसीआर के किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली रामलीला ग्राउंड महापंचायत में एक दिन का धरना प्रदर्शन करेंगे और सरकार को जगाने का कार्य करेंगे । जिलाध्यक्ष रॉबिन नागर ने बताया कि 14 मार्च को गौतम बुद्ध नगर से भारी संख्या में दिल्ली रामलीला ग्राउंड में मैं किसान पहुंचकर चौधरी राकेश टिकैत जी के हाथों को मजबूत करेंगे।

बैठक में ये किसान रहे मौजूद
राजीव मलिक, चंद्रपाल बाबूजी, रजनीकांत अग्रवाल, धनीराम मास्टर, रामनिवास सुनील प्रधान, महेश खटाना, लाल यादव, हसरत प्रधान भगत सिंह प्रधान, इंद्रेश चेची, विनोद शर्मा, योगेश शर्मा, पवन नागर, राजू चौहान, अतुल चौहान आदि किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close