उत्तर प्रदेशप्रयागराजप्रयागराज मंडललखनऊ

मनी लॉन्ड्रिंगः मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी गिरफ्तार

किस विभाग ने गिरफ्तार करने की कार्रवाई की, कितने घंटे पूछताछ हुई थी अब्बास अंसारी से

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक रहे मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। ईडी ने अब्बास से नौ घंटे तक पूछताछ की थी। इसके बाद उसे देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। अब्बास अंसारी ईडी द्वारा पूछे गए कई सवालों का जवाब नहीं दे पाए। ईडी ने अब्बास अंसारी से दो राउंड में पूछताछ की थी।

लुक आउट नोटिस जारी किया था

ईडी ने अब्बास अंसारी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया था। प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को अब्बास अंसारी को अपने प्रयागराज स्थित कार्यालय में मनी लॉन्ड्रिंग केस के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया था। ईडी ने इस दौरान दो राउंड में उनसे 9 घंटे तक पूछताछ की। बाद में अब्बास के सवालों के जवाब न देने के बाद उन्हें देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। अब्बास अंसारी मऊनाथ भंजन विधानसभा क्षेत्र से सुभासपा से विधायक हैं।

भारी पुलिस बल था तैनात

सुरक्षा के लिहाज और किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए ईडी कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।इसी साल 25 अगस्त को एमपी-एमएलए कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था। भगोड़ा घोषित करने के पीछे अब्बास का कोर्ट में न पेश होना था। मुख्तार के बेटे अब्बास के खिलाफ आर्म्स एक्ट और प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत कई मामले दर्ज हैं।

विभिन्न आरोपों में पिता पहले से ही जेल में

गौरतलब है कि बाहुबली विधायक रहे माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ साल 2020 में जाली दस्तावेज तैयार कर सरकारी जमीन पर कब्जा, लखनऊ में धोखाधड़ी कर संपत्ति अर्जित करने, धोखाधड़ी कर विधायक निधि निकालने का केस दर्ज है। इसके पहले से ही वे विभिन्न मामलों में जेल में निरुद्ध है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close