जमीन विवाद में पड़ोसी को पीटकर घायल करने वाले बाप और बेटे गिरफ्तार
मामले की जांच के दौरान पुलिस ने दो और धाराएं जोड़ी, अपराध बन गया
ग्रेटर नोएडा। थाना सूरजपुर पुलिस ने भूमि विवाद में बाप और दो बेटों ने अपने ही गांव के पड़ोसी को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया था। इसकी एफआरआई संबंधित थाने में दर्ज कराई गई थी। मामले की जांच के दौरान इस मुकदमें में दो और धाराएं जोड़ी गई। इन मामलों में वांछित तीनों बाप और बेटों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 15 मई को तरुण कुमार निवासी तिलपता करनवास, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर को भूमि विवाद में बाप और दो बेटों ने मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया था। इस मामले में थाना सूरजपुर में धारा 323/506 भादवि के तहत सुखपाल धर्मेन्द्र और जितेन्द्र (तीनों रिश्ते में बाप और बेटे) निवासीगण ग्राम तिलपता करनवास, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। पुलिस जांच के दौरान तरूण कुमार की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर इस मुकदमे में 6 जून को धारा 308 भा.द.वि. और जोड़ दी गई। एक्स-रे रिपोर्ट के आधार पर धारा 325 भा.द.वि. को भी जोड़ा गया।
आज बुधवार को थाना सूरजपुर की पुलिस ने इन मुकदमों में वांछित चल रहे तीनों आरिपयों को उनके निवास स्थान ग्राम तिलपता, करनवास से गिरफ्तार किया गया है।