×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

बेखौफ अपराधी : इको विलेज-1 के पास दिनदहाड़े युवती का मोबाइल छीन ले गए बदमाश, वारदात से दहशत में युवती

 

ग्रेटर नोएडा वेस्ट (फेडरल भारत नेटवर्क) : सेंट्रल नोएडा का क्षेत्र इनदिनों बदमाशों, चोर-उचक्कों के निशाने पर है। बदमाश पूरी तरह से बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा घटना बिसरख थाना की इको विलेज-1 सोसाइटी के पास की है, जहां बदमाश एक युवती का दिनदहाड़े मोबाइल छीनकर ले गए और युवती हक्की-बक्की रह गई।

पेट्रोलिंग की व्यवस्था में खामियां

ग्रेटर नोएडा वेस्ट आवासीय और कॉर्मशियल गतिविधियों का प्रमुख केंद्र माना जाता है। यहां सौ से भी अधिक हाईराइजिंग सोसाइटीज हैं। जिनमें पांच लाख से अधिक लोग निवास कर रहे हैं। इस वजह से यह इलाका बदमाशों के निशाने पर रहा है। पुलिस पेट्रोलिंग की कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं होने से अक्सर बदमाश वारदातों को अंजाम देकर भाग जाने में सफल हो जाते हैं।
बिसरख क्षेत्र बदमाशों का साफ्ट टारगेट स्थल
ताजा घटना सुपरटेक इको विलेज सोसाइटी के समीप की है। एक युवती बुधवार को शाम के समय अपने घर जा रही थी। कुछ दूर ही सर्विस रोड पर बाइक सवार होकर बदमाश आए और उसका मोबाइल छीन कर फरार हो गए। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवती घटना के बारे में बता रही है और घटना से एकदम हक्की-बक्की नजर आ रही है। वीडियो में युवती कहते सुनी जा सकती है कि इस क्षेत्र में हो क्या रहा है। उसके चेहरे पर घबराहट और दहशत साफ नजर आ रही है। इससे पहले भी क्षेत्र में मोबाइल और चेन स्नैचिंग की कई वारदातें हो चुकी हैं।
पुलिस की दो टीमें गठितसेंट्रल नोएडा के डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि इससंबंध में थाना बिसरख पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत किया गया है। बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने दावा किया है कि शीघ्र ही घटना का खुलासा करके बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close