×
नोएडा

नोएडा में सात घंटे तक महिला डॉक्टर को किया डिजिटल अरेस्ट, बैंक अकाउंट से 46 लाख ठगे

नोएडा : एक महिला डॉक्टर के साथ डिजिटल अरेस्ट का मामला प्रकाश में आया है। साइबर ठगों ने महिला को करीब सात घंटों तक डिजिटल अरेस्ट किया और बैंक अकाउंट से 46 लाख की रकम उड़ा दी। पुलिस ने मामला दर्ज़ कर ठगों की तलाश शुरू कर दी है ।

ठगों ने मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर की ठगी
डॉक्टर आरती सुरभि चौधरी पेशे से डॉक्टर है और नोएडा सेक्टर 49 में उनका क्लिनिक है। छह मई को उनके फ़ोन पैर एक कॉल आया और कॉल करने वाले ने बताया कि वह फैडेक्स करियर सर्विस से बोल रहा हूँ। ईशान वर्मा नाम के व्यक्ति ने बताया कि उनका पॉर्शल मुंबई से थाईलैंड से जो थाईलैंड भेजा गया था, वह वापिस भेजा गया है। कस्टम ने पार्शल को सीज कर दिया है। उसमें कई पासपोर्ट और अन्य सामान भी मिला है । आपको मुंबई क्राइम ब्रांच ऑफिस
में शिकायत करनी है। अगर आपने शिकायत नहीं की तो आपको मुंबई आना पड़ सकता है। ठगों ने महिला डॉक्टर को स्काइप डाउनलोड करने को कहा और वीडियो कॉल पर आने को कहा।

मनी लॉन्ड्रिंग केस का हवाला देकर बैंक से ट्रांसफर करवाए 46 लाख
पीड़िता डॉक्टर ने कहा, ‘उन्होंने कॉल कर धमकाया, मनी लाउंड्रिंग केस में फसाने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि पार्सल में पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड, MDMA ड्रग मिला है। इसमें कॉपरेट न करने पर जेल जाना पड़ेगा। मुझे वकील से बात करने को रोका गया। मुझे स्काइप एप से जोड़कर 7 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट किया।’

साइबर क्राइम थाने में दर्ज हुई रिपोर्ट
डॉक्टर सुरभि ने अब साइबर क्राइम थाने में FIR कराई है। अब धारा 420, 419 और 66D IT एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। मामले की जांच जारी है।

admin_federal

Related Articles

Back to top button
Close