पर्वः गौर सिटी में भव्य गणपति उत्सव का आयोजन, 4 सितंबर तक चलेगा उत्सव
महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा, गुलाब की पंखुडियां बरसाकर गणपति महाराज का किया भव्य स्वागत
नोएडा एक्सटेंशन। नोएडा एक्सटेंशन स्थित 14 एवेन्यू सोसाइटी, गौर सिटी में गणेश चतुर्थी के अवसर पर श्री गणपति महाराज जी की स्थापना की गई। गणपति जी का भव्य उत्सव 31 अगस्त से 4 सितंबर तक चलेगा। 14 एवेन्यू सोसाइटी, गौर सिटी में हर साल गणेश उत्सव का आयोजन किया जाता है।
गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर महिलाओं ने पूरे सोसाइटी में भव्य कलश यात्रा निकाली। उन्होंने इस दौरान, गणपति महाराज पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसा कर उनका स्वागत किया। सोसायटी के सैकड़ों निवासियों की उपस्थिति में गणपति जी महाराज की बड़ी ही धूमधाम से स्थापना की गई।
सोसायटी के निवासी डीके सिंह ने बताया कि 14 एवेन्यू सोसाइटी में गणपति जी के उत्सव के दौरान रोजाना सुबह आठ बजे और शाम को आठ बजे आरती का आयोजन और 3 सितंबर को भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही रीमो डांस अकेडमी एवं पहल वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से बच्चों के लिए स्टेज परफॉर्मेंस में डांस, संगीत और ड्राइंग कंपटीशन आदि का भी आयोजन किया गया।
भव्य गणपति उत्सव के आयोजन में दिव्यांक शास्त्री, डीके सिंह, राजीव चटर्जी, एचएन गोयल, दीपक चौहान, प्रशांत अवस्थी, आशुतोष सिंह, अंकुर वैश, एसवी त्यागी, हिमांशु सिंह, रिया मौर्य, स्मिता श्रीवास्तव, प्रणव मिश्रा, सुभम शास्त्री, मोहित, पंकज अग्रवाल, कुशग्र शर्मा, विलास, चेतन सक्सैना, सूरज कुमार, हर्षित चतुर्वेदी एवम चेतन आदि सोसाइटी के निवासियों ने सराहनीय सहयोग किया।