×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडाधर्म-कर्मनोएडानोएडा वेस्ट

त्यौहारः 26 सितंबर से शुरू हो जाएगी रामलीला, इस बार 60 से 70 फुट का होगा रावण का पुतला

श्री सनातन धर्म रामलीला समिति के पदाधिकारी संजय बाली ने दी मीडिया कर्मियों को जानकारी

नोएडा श्री सनातन धर्म रामलीला समिति के पदाधिकारी, सांसद प्रतिनिधि भाजपा नेता संजय बाली ने कहा कि इस बार 26 सितंबर से 6 अक्टूबर तक रामलीला का आयोजन होगा। 5 अक्टूबर को दशहरा मनाया जाएगा। रामलीला का आयोजन श्री सनातन धर्म रामलीला समिति करेगी।

उन्होंने बताया कि 36 साल से लगातार समिति रामलीला का आयोजन करते आ रही है। इस साल वह 37वें वर्ष में प्रवेश करेगी।

उन्होंने बताया कि नोएडा सेक्टर 21 के स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन होगा। टीवी के मशहूर कलाकार लाइव परफॉर्मेंस देंगे। लिप्सिंग नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि राम का स्वरूप काफी बड़ा है। रावण, कुंभकरण और मेघनाद के कद से कोई फर्क नहीं पड़ता। इस बार रावण का पुतला 65 से 70 फीट का होगा।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी, वालंटियर्स और पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि रामलीला के आयोजन के लिए संबंधित विभागों और प्रशासन से सभी तरह की एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) ले ली गई है। 26 सितंबर से रामलीला का मंचन शुरू हो जाएगा।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close