×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडाधर्म-कर्मनोएडानोएडा वेस्ट

त्यौहारःश्री कृष्ण जन्माष्टमी पर बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोहा

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर हवेलिया वलेन्सीआ होम्ज़ में बच्चों ने आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए

ग्रेटर नोएडा वेस्ट। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में हवेलिया वलेन्सीआ होम्ज़, सेक्टर-1, ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में बहुत ही भव्य, भक्तिमय और रंगारंग कार्यक्रम सोसायटी के प्रांगण में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अनेक प्रस्तुतियां आकर्षक थीं।

जो प्रस्तुतियां आकर्षक थीं उनमें श्री कृष्ण-राधा जी के वेष में बच्चों की मोहक प्रस्तुतियां, श्री राधा-कृष्ण भजन संध्या एवं झाँकियां, श्री कृष्ण आरती और भोग एवं प्रसाद वितरण आदि शामिल हैं।

कम समय में हुई तैयारी

सोसायटी की निवासी त्रिना रक्षित और नीति त्रेहान ने बच्चों की प्रस्तुतियों की तैयारियां बहुत ही कम समय में करवाई थीं।

प्रतिभागी बच्चों को दिए सर्टिफिकेट

बच्चों ने बहुत ही आकर्षक एवं आनन्दमय प्रस्तुतियां दी। इसे दर्शकों ने खूब सराहा। प्रतिभागी बच्चों को सोसायटी के वरिष्ठ नागरिकों ने सर्टिफिकेट भी वितरित किए। मंच संचालन का ज़िम्मा सरिता महतो ने बखूबी संभाला। इसके फलस्वरूप सभी सोसायटी के लोगों को अद्भुत कार्यक्रम देखने को मिला। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक तेजपाल नागर ने कार्यक्रम में शामिल होकर बच्चों और आयोजन मंडली की हौंसला अफ़जाई की।

आयोजन में ये रहे शामिल

श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यतः गौरव कुछल, सतेंद्र कुंवर, ऋषिकेश उपाध्याय, एचएस ढींगरा, अनुज शर्मा, गौरव आनंद, श्रीकांत यादव, राजन सिंह, संजीव त्रेहान, चंदन कुमार, अमित राजपूत, पैरी गर्ग और राहुल गर्ग समेत सोसाइटी के अन्य लोगों का अहम योगदान रहा।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close