×
Uncategorized

ग्रेटर नोएडा के इकोटेक थर्ड में कॉस्मेटिक्स फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल विभाग आग बुझाने में जुटा

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के इकोटेक थर्ड क्षेत्र में स्थित एक कॉस्मेटिक आइटम बनाने वाली फैक्ट्री में आज भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। इस आगजनी में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है

यह घटना ग्रेटर नोएडा के इकोटेक थर्ड थाना क्षेत्र में हुई है। आग लगने के कारणों का अभी तक कोई स्पष्ट पता नहीं चल सका है। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हुई हैं। फिलहाल इस आगजनी में किसी के भी घायल होने की कोई सूचना नहीं है। दमकल और पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच जारी है।
इससे पहले, जनवरी 2025 में भी ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-3 क्षेत्र में एक ब्रेड बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लगी थी। इस आग में फैक्ट्री का एक बड़ा हिस्सा जलकर राख हो गया था।
ग्रेटर नोएडा में आग की घटनाओं में वृद्धि चिंता का विषय है। स्थानीय प्रशासन और संबंधित विभागों को इन घटनाओं की जांच कर उचित कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

 

Keshav Panchal

Related Articles

Back to top button
Close