×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टलखनऊ

वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री का गौतमबुद्ध नगर दौरा कल

दौरे के दौरान वे बेहद व्यस्त रहेंगे, कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे

नोएडा। उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना रविवार को गौतमबुद्ध नगर जिले का भ्रमण करेंगे। इस दौरान वे बेहद व्यस्त रहेंगे। यह जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री सुरेश कुमार खन्ना रविवार (12 जून) को यहां आएंगे। वे अपने जनपदीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सुबह सात  बजे से सेक्टर 39 नोएडा में पहुंचकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे। आठ बजे हाईडील गेस्ट हाउस नोएडा पहुंचेंगे। 8.45 बजे से 9:00 बजे तक जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक के बाद वे नौ से 10 बजे तक जिला अस्पताल सेक्टर 39 नोएडा का निरीक्षण करेंगे। फिर 10:15 से 12:15 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार सूरजपुर ग्रेटर नोएडा में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

जिलाधिकारी ने बताया कि 12.30 बजे से गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में प्रदेश के गरीब कल्याण कार्यक्रम में वे मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे। अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान वे दोपहर दो से ढाई बजे तक तक गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में पत्रकार वार्ता करेंगे। फिर 3:30 से 5:00 तक विकासखंड बिसरख के ग्राम पंचायत प्यावली ताजपुर एवं सेक्टर 139 में स्थित नगला वाजिदपुर नोएडा प्राधिकरण द्वारा संचालित गौशाला का निरीक्षण करेंगे। शाम साढ़े पांच ग्राम पंचायत जेतवारपुर के पंचायत घर का निरीक्षण करते हुए ग्राम चौपाल का आयोजन करेंगे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close