अवैध कब्जा हटाने गई प्राधिकरण की टीम पर हमले के आरोप में किसान नेता सुरेंद्र प्रधान व सुधीर चौहान पर FIR
ग्रेटर नोएडा (FBNew) : नोएडा प्राधिकरण का बुल्डोजर गुरुवार को अवैध निर्माण व अतिक्रमण पर चला। प्राधिकरण टीम सेक्टर-151 बडौली बाँगर व सेक्टर-164 मोहियापुर में अवैध निर्माण तोड़ने पहुंची थी। यहां पर टीम ने तोड़फोड़ शुरू ही की थी कि कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इसमें प्राधिकरण के जेई, सुपरवाईजर, पुलिसकर्मियों से मारपीट व पथराव किया गया। इस संबंध में प्राधिकरण की ओर से नॉलेज पार्क थाने में भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संरक्षक के रिपोर्ट दर्ज कराई है। सुधीर चौहान और सुरेंद्र प्रधान पर आरोप है कि उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बदसुलूकी की की है और पथराव कराया है।
सेक्टर 164 में भी प्राधिकरण ने की कारवाई
सेक्टर-164 में एक अवैध निर्माण को प्राधिकरण की टीम ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। यहां प्री-कास्ट बाउंड्री वॉल बनायी गई थी। यह निर्माण एक आईएएस अफसर का बताया जा रहा है। नोएडा पुलिस ने प्राधिकरण टीम पर हमले व पथराव से इन्कार किया है। पुलिस का कहना है कि बिना स्थानीय पुलिस को सूचना दिए प्राधिकरण की टीम अवैध निर्माण तोड़ने पहुंची थी।
करोड़ों की भूमि पर कब्जे का आरोप
प्राधिकरण की टीम वर्क सर्कल-9 में सेक्टर-164 मोहियापुर में अवैध निर्माण तोड़ने पहुंची थी। यहां खसरा नंबर 183 म की अधिसूचित भूमि के 2000 वर्ग मीटर पर अनधिकृत निर्माण कराया गया था। प्राधिकरण की टीम ने अवैध रूप से तैयार की गई चार दीवारी को तोड़ दिया।इस भूमि की लागत लगभग 4 करोड़ रुपये बताई गई है। इस तरह वर्क सर्कल 10 के ग्राम बडौली में खसरा संख्या 191 की लगभग 8700 वर्गमीटर भूमि पर अतिक्रमण किया गया था। आरोप है कि भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संरक्षक सुरेंद्र प्रधान और सुधीर चौहान ने अन्य लोगों कन्हैया जाटव, आशीष चौहान, अशोक चौहान के साथ मिलकर प्राधिकरण की ध्वस्तीकरण की कारवाई का विरोध किया। इस संबंध में वर्क सर्कल 10 के जेई ने पुलिस को सूचना दी। बाद में नॉलेज पार्क थाने में इन लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर दी गई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि कारवाई से पहले प्राधिकरण ने स्थानीय पुलिस को सूचना नहीं दी थी।