×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

मुख्यमंत्री योगी की अंतिम यात्रा निकालने वाले सपा नेता मोहित नागर समेत सात के खिलाफ FIR दर्ज

ग्रेटर नोएडा (federal Bharat news) : किसानों के हक के लिए प्रतीकात्मक रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अंतिम शव यात्रा निकाले जाने ने समाजवादी पार्टी नेता मोहित नागर के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। पुलिस ने मोहित नागर समेत 7 नेताओं के खिलाफ सूरजपुर थाने में एफआइआर दर्ज कराई है।
किसानों के हक में निकाली थी अंतिम यात्रा
उल्लेखनीय है कि बुधवार को सूरजपुर में सपा नेता अमित नागर के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने किसानों की लंबित मांगों को पूरा किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अंतिम शवयात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया था और अर्थी का दहन किया। सपा नेताओं की मांग था कि किसानों को उनकी भूमि का उचित मुआवजा और आबादी भूमि का नियमानुसार आवंटन किया जाए।
50-60 अज्ञात कार्यकर्ताओं पर रिपोर्ट
मुख्यमंत्री की शवयात्रा निकालने और अर्थी दहन करने पर सूरजपुर पुलिस ने गुरुवार को मोहित नागर समेत सात नेताओं के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। जबकि 50-60 अज्ञात कार्यकर्ता है। रिपोर्ट दर्ज कराए जाने से सपा नेताओं में हड़कंप मच गया है। मोहित नागर का कहना है कि पुलिस और प्रशासन के किसी भी जुल्म के सामने झुकने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि सपा किसानों के हित में आवाज उठाती रहेगी, हम न डरेंगे और न पीछे हटेंगे।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close