UP Big Breaking : अखिलेश यादव के इस करीबी नेता के खिलाफ दर्ज़ हुई FIR , हो सकती है कभी भी गिरफ्तारी
नोएडा : समाजवादी पार्टी ( Samajwadi Party ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav ) के एक करीबी नेता के खिलाफ FIR दर्ज़ की गयी है। रिपोर्ट दर्ज़ होने के बाद नेता पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गयी है। इससे पहले इसी वर्ष जनवरी महीने में भी नेता के खिलाफ लखनऊ में रिपोर्ट दर्ज़ की गयी थी।
समाजवादी पार्टी के नेता और सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर ( Social Media Cordinator ) मनीष जगन अग्रवाल ( Manish Jagan Agarwal ) के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 बी, 507 , 509 और आईटी एक्ट की धारा 67 के खिलाफ केस दर्ज़ हुआ है। अग्रवाल के खिलाफ केस दर्ज़ होने के बाद फिर से गिरफ्तारी की तलवार लटक गयी है। इससे पूर्व उनके खिलाफ लखनऊ में बीजेपी नेता ऋचा ने मुक़दमा दर्ज़ कराया था। अपने सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ होने के विरोध में अखिलेश यादव DGP ऑफिस तक गए थे। उस वक़्त ये खबर मीडिया में सुर्खियां बनी थी।
इस बार भी ऋचा नाम की महिला ने कराया मुकदमा दर्ज़
मनीष के खिलाफ प्रयागराज में मुकदमा दर्ज़ कराया गया है। मुकदमा दर्ज़ कराने वाली महिला समाजवादी पार्टी से निष्कासित महिला नेता ऋचा सिंह है। ऋचा सिंह का आरोप है कि मनीष ने उनके लिए डॉगी, वैशाली की नगरवधू जैसे शब्दों का प्रयोग किया है। एक बात तो तय है ऋचा नाम मनीष के लिए परेशानी खड़ा करने वाला है, क्योंकि लखनऊ में मुकदमा दर्ज़ कराने वाली महिला का नाम भी ऋचा सिंह था।