×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडा

Great Noida Big Breaking: अम्बे भारती अपार्मेंट की पार्किंग में लगी कार में भीषण आग से मचा हड़कंप

ग्रेटर नोएडा: बीटा 2 थाना क्षेत्र के सी 207 अम्बे भारती अपार्टमेंट सोसायटी की पार्किंग में खड़ी कार में अचानक भीषण आग लग गई । जैसे ही आग कीसूचना मिली, सोसायटी में अफरातफरी मच गई । देखते ही देखते आग ने विकाराल रूप ले लिया । फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है, पर आशंका जताई जा रही है कि ये आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है ।सोसाइटी के लोगों ने सूचना दी, जिसके बाद मौके पर फ़ायर बिर्गेड की एक गाड़ी आग बुझाने आई जिसने आग पर काबू पाया।

सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि खड़ी सीएनजी की गाड़ी में स्टार्ट करते हुए आग लगने की सूचना प्राप्त हुई है ।सूचना पर तत्काल कारवाई करते हुऐ फायर सर्विस यूनिट घटना स्थल पर रवाना हुई और आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है । किसी प्रकार की जन हानि नहीं है।

Keshav Panchal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close