×
ग्रेटर नोएडा

बिसरख थाने में खड़ी सीएनजी गाड़ियों मे लगी आग, मौके पर पहुंच दमकल विभाग ने पाया काबू

ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाने में खड़ी सीएनजी गाड़ियों में भीषण आग लग गई सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग मौके पर पहुंच गया है दमकल विभाग आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है।

चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप चौबे ने बताया
गौतमबुद्ध नगर चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप चौबे ने बताया कि सूचना मिली है कि बिसरख थाना क्षेत्र में खड़ी सीएनजी की गाड़ियों में आग लग गई है सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियों को रवाना किया गया है।

भीषण गर्मी पड़ने के कारण लगातार बढ़ रही है आग की घटनाएं
गर्मी के मौसम में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के अलावा पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्म हवाओं और लू के चलते आग लगने के मामले भी बढ़ते दा रहे हैं। नोएडा की बात करे तो रोजना आग की घटनाएं देखने को मिल रही है। आज सुबह ही नोएडा की कंपनी में भीषण आग लगी है। वही गाजियाबाद की भी एक कंपनी धू धूकर जली है। हालांकि गौतम बुद्ध फायर विभाग मौके पर जाकर आग पर काबू पानी में सक्षम रहा है।

admin_federal

Related Articles

Back to top button
Close