नोएडा : हॉर्टिकल्चर के डपिंग यार्ड के कूड़े के ढेर में लगी आग हुई बेकाबू! बुझाने में जुटा बड़ा अमला
नोएडा : नोएडा में कूड़े के ढेर में लगी आग, बुझाने में लगेगे तीन दिन
होली के दिन नोएडा के सेक्टर—32 में स्थित हॉर्टिकल्चर के डपिंग यार्ड के कूड़े के ढेर में लगी आग पर अभी तक काबू नहीं पाया गया है। फायर विभाग और नोएडा प्राधिकरण की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। वहीं, आग को बुझाने के लिए 50 से अधिक फायर विग्रेड और करीब 100 फायरमैन लगे हुए है। बताया गया है कि आग सूखे पत्तों, पौधों और सूखी घास में लगी हुई है।
25 मार्च को करीब छह बजे अचानक डंपिग यार्ड से धुंए के गुब्बार उठने लगे। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। चारों तरफ फैले दम घोटू धुंआ की वजह से लोगों को परेशानियां भी उठानी पड़ी। सूचना मिलने पर सेक्टर—20 पुलिस और फायर विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड भी बुलानी पड़ी। चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप चौबे ने बताया कि आग काफी ज्यादा भीषण है। मौके पर 50 से ज्यादा फायर बिग्रेड और टेंडर को लगाया हुआ है। ताकि आग पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सके। इसके अलावा 100 से फायर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लगे हुए है।
आग पर काबू पाने के लिए फायर विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। आग के तांड़व को देखते हुए अभी तक एक—एक फायर बिग्रेड की गाड़ी 15 से 20 चक्कर लगा चुकी है। तेज हवा की वजह से आग पर काबू पाने में काफी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी रही है। साथ ही पूरे तरीके से आग को ठंडा होने में अधिक समय लग सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि आग जानबूझकर लगाई गई है और इसके पीछे असामाजिक तत्वों का हाथ हैं। जांच कार कार्रवाई की जाएगी।
दमघोटू धुंआ ने बढ़ाई परेशानी
लोगों ने दावा किया कि गंदगी की सफाई के लिए वहां मौजूद कूड़े के ढेर में आग लगाई गई थी, जो पूरे डंपिंग यार्ड तक फैल गई। यूजर्स ने इसको लेकर कूड़े उठाने वाली एजेंसियों की भी आलोचना की, जो कथित रूप से कचड़े को साफ करने के लिए आग लगाया करते हैं। दमघोटू धुंए की वजह से बच्चे, बुढ़ों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।