अग्निशमन सुरक्षा सप्ताहः शहीद कर्मचारियों व अधिकारियों को पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों दी भावभीनी श्रद्धांजलि
फायर स्टेशन फेज-एक नोएडा में आयोजित किया गया कार्यक्रम, अग्निशमन वाहनों की रैली को अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था ने लोगों को अग्नि से सुरक्षा के लिए जागरूक करने को किया रवाना
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के फायर स्टेशन फेज-प्रथम, नोएडा में अग्निशमन सेवा दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शहीद हो गए अग्निशमन कर्मचारियों को दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर आम लोगों को अग्नि से सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पंफलेट देकर अग्निशमन वाहनों की रैली को अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था रवि शंकर छवि ने रवाना किया गया।
रीथ चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी
इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था रवि शंकर छवि ने डीसीपी नोएडा हरीशचन्द्र, डीसीपी ट्रैफिक, एडीसीपी नोएडा एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त नोएडा, जिले के सभी अग्निशमन अधिकारियों, अग्निशमन द्वितीय अधिकारियों तथा फायर स्टेशन फेज-प्रथम के साथ ही जिले के अन्य फायर स्टेशनों से आए कर्मचारियों को साथ लेकर शहीदों को नमन करते हुए उनकी याद में दो मिनट का मौन धारण किया गया। शहीदों को रीथ चढ़ाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं गणमान्य लोगों को पिन फ्लैग भी लगाए गए।
अग्नि सुरक्षा पर डाला प्रकाश
इस अवसर पर “Awareness in Fire Safety for Growth of National Infrastructure (AGNI)” राष्ट्रीय अवसंरचना के विकास के लिए अग्नि सुरक्षा में जागरूकता पर प्रकाश डाला गया। इसके बाद जिले के विभिन्न फायर स्टेशनों से आए अग्निशमन वाहनों की रैली को अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था, ने आम लोगों को अग्नि से सुरक्षा के प्रति जागरूक करने एवं इससे संबंधित पम्पलेट बांटने के उद्देश्य से रवाना किया।
विभिन्न स्थानों पर बांटे पंपलेट
अग्निशमन वाहनों की रैली में शामिल लोगों ने फायर स्टेशन फेज-एक नोएडा से संदीप पेपर मिल चौराहा, इंडियन ऑयल चौराहा, सेक्टर 16, अट्टा, सेक्टर 18 मैट्रो स्टेशन, सेक्टर-27, जिला अस्पताल, मोदी मॉल, नोएडा स्टेडियम, सेक्टर-12/22, सेक्टर-58, शाप्रिक्स मॉल, सेक्टर-61, यूफ्लेक्स, कैलाश हास्पिटल सेक्टर-71, आदि स्थानों पर जाकर अग्नि से सुरक्षा संबंधित प्रचार-प्रसार करने के सात ही लोगों को पंपलेट बांटे।
इसलिए मनाया जाता है अग्नि सुरक्षा सप्ताह
14 अप्रैल सन् 1944 को मुंबई बंदरगाह में फोर्टस्ट्रीकन नामक माल वाहक समुद्री जहाज में भयंकर विस्फोट के साथ भीषण अग्निकांड हुआ था जिसने पूरे बंदरगाह को हिला दिया था। उस आग में 144 प्राणी अकाल मौत के शिकार हो गए थे। जिनमें से अग्निशमन सेवा के 66 अधिकारी एवं कर्मचारी अपने कर्तव्य का पालन करते हुए शहीद हो गए थे। इन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने एवं इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, के उद्देश्य से 14 अप्रैल अग्निशमन सेवा दिवस के रुप मे मनाया जाता है। उसी दिन अर्थात 14 अप्रैल से प्रारम्भ होकर 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह का आयोजन किया जाता है। इस आयोजन का उद्देश्य अग्निकाण्डों में सम्पत्ति और जन-जीवन को होने वाली क्षति को कम करने के उपायों से जन साधारण को अवगत कराना होता है।