×
crimeउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

लखनऊ के होटल में पांच की मौत : युवक ने की मां और चार बहनों की बेरहमी से की हत्या,पारिवारिक कलह बताई वजह

Lucknow News : लखनऊ के थाना नाका क्षेत्र स्थित होटल शरणजीत से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक साथ पांच लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक युवक ने अपनी मां और चार बहनों की हत्या कर दी। आरोपी का नाम अरशद (उम्र 24 वर्ष) है, जो आगरा के इस्लाम नगर टेढ़ी बगिया, कुबेरपुर का निवासी है। जानकारी के मुताबिक, अरशद ने अपनी मां अस्मा और बहनों आलिया (9), अल्शिया (19), अक्सा (16), और रहमीन (18) को निर्मम तरीके से हत्या कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
पारिवारिक कलह की वजह से हत्या का शक
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने हत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया है। हालांकि, हत्या के पीछे की पूरी वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। अरशद के पड़ोसियों से जानकारी मिली है कि वह बहुत समय से अपने परिवार से अलग रहता था और पड़ोसियों से भी कम ही बात करता था।
घर से लापता था अरशद: आठ-दिन पहले परिवार के साथ निकला था
यह भी सामने आया है कि अरशद आठ दिन पहले अपने परिवार के साथ घर से बाहर गया था और तब से किसी ने उसे नहीं देखा। वह एक छोटे से व्यापार से जुड़ा हुआ था, जहां वह फैरी (गाड़ी) पर सामान बेचता था, लेकिन उसकी इस गतिविधि के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है।
होटल शरणजीत में मिलीं पांच लाशें
सुबह पुलिस को सूचना मिली कि होटल शरणजीत में पांच महिलाओं की लाशें पाई गई हैं। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो वहां अरशद और उसके परिवार की मौत की पुष्टि हुई। घटनास्थल से प्राप्त साक्ष्य और स्थानीय पुलिस की त्वरित कार्रवाई के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के बाद, इस्लाम नगर के लोग भी घटना के बारे में जानकारी जुटाने के लिए होटल शरणजीत के बाहर इकट्ठा हो गए थे। वे यह जानने की कोशिश कर रहे थे कि आखिरकार अरशद ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया।
पुलिस ने मामले की शुरू की जांच
पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और मौके से सभी आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए हैं। वरिष्ठ अधिकारियों ने भी घटनास्थल का दौरा किया और मामले में कड़ी कार्रवाई की बात की है। पुलिस द्वारा विस्तृत जांच जारी है, ताकि हत्या के सही कारणों का पता चल सके। हत्या की शिकार महिलाओं में अस्मा (मां), आलिया (9), अल्शिया (19), अक्सा (16), और रहमीन (18) शामिल हैं। सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे।

Jyoti Yadav

युवा पत्रकार ज्योति यादव फेडरल भारत में शामिल हो गई हैं। अपनी नई भूमिका में ज्योति रियल एस्टेट सेक्टर के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों को कवर करेंगी। पत्रकारिता में पहचान बनाने दिल्ली एनसीआर पहुंची ज्योति बिहार से ताल्लुक रखती हैं, और मुंबई से मास मीडिया की पढ़ाई की है। ज्योति ने बतौर न्यूज एंकर खबरें प्रस्तुत की हैं, बेहतरीन वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। डिजिटल के लिए कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग करती रहती हैं।

Tags

Jyoti Yadav

युवा पत्रकार ज्योति यादव फेडरल भारत में शामिल हो गई हैं। अपनी नई भूमिका में ज्योति रियल एस्टेट सेक्टर के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों को कवर करेंगी। पत्रकारिता में पहचान बनाने दिल्ली एनसीआर पहुंची ज्योति बिहार से ताल्लुक रखती हैं, और मुंबई से मास मीडिया की पढ़ाई की है। ज्योति ने बतौर न्यूज एंकर खबरें प्रस्तुत की हैं, बेहतरीन वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। डिजिटल के लिए कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग करती रहती हैं।

Related Articles

Back to top button
Close