ग्रेटर नोएडा में गोमांस तस्करी में कोल्ड स्टोरेज मालिक समेत पांच गिरफ्तार, विदेश में किया जाता था निर्यात
नोएडा (federal bharat news) :ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के दादरी कोतवाली क्षेत्र में कोल्ड स्टोरेज से गोमांस की तस्करी के मामले में पुलिस ने कोल्ड स्टोरेज के मालिक को पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। कोल्ड स्टोरेज को सील कर कंटेनर से मिले लगभग 185 टन गोमांस को नष्ट कर दिया गया। इसकी कीमत 30 से 40 करोड़ रुपये बताई गई है।
पूरन जोशी चला रहे थे मांस का कारोबार
पुलिस के अनुसार, गोतस्कारी के मामले में कोल्ड स्टोरेज के मालिक पूरन जोशी, मीट निर्यात निदेशक खुर्शिदुन नबी, प्रबंधक अक्षय सक्सेना, ट्रक चालक शिवशंकर व परिचालक सचिन को गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि 09 नवंबर को लुहारली टोल पर पश्चिम बंगाल से आ रहे ट्रक को गोरक्षकों ने रोककर उसमें गोमांस होने की सूचना दी थी। पुलिस ने ट्रक को सील कर मांस का नमूना जांच के लिए मथुरा स्थित प्रयोगशाला भेजा। यह मांस बिसाहड़ा रोड दादरी स्थित एसपीजे कोल्ड स्टोरेज से ले जाया रहा था। इसके बाद गोरक्षकों ने वहां पहुंचकर हंगामा किया था।
बंगाल से लाकर की जाती थी गोकशी
ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि पश्चिम बंगाल से गायों को लाकर काटा जाता था, काटकर गोमांस की पैकिंग कर विदेश में भेजा जाता था। लगभग 15 हजार से ज्यादा गायों को काटा गया। हिंदू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेदनागर ने कहा कि गो हत्या को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।