वाहन चोर गिरोह के पांच बदमाश दबोचे गए
चोरी की तीन कार,एक्स-टूल डिवाइस सहित अन्य सामान बरामद
नोएडा। थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा एक्स-टूल डिवाइस पैड के माध्यम से स्विफ्ट कारों के सिस्टम को हैक कर कारों को चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के पांच बदमाशों को तीन स्विफ्ट कार सहित गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार थाना बीटा-2 पुलिस की टीम ने 14 जून को बिलासपुर रोड दनकौर से शातिर किस्म के पांच वाहन चोरों दीपक कुमार निवासी गढ़ी आजमपुर थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर, रोहित कुमार निवासी गढ़ी आजमपुर थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर, गब्बर निवासी डेरीन खुवन थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर, भानु प्रताप सिंह निवासी रोशन विहार कॉलोनी थाना जमुनापार जिला मथुरा और इरफान निवासी रानीपुरा तेहरा दौलतगंज थाना सेंन्ट्रल कोतवाली इंदौर मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चार मोबाइल फोन, पाँच चाबियां नई मारूति की, चार माइक्रो चिप, प्लास्क, पेचकस, रेती, एक्स टूल डिवाइस (उपकरण समेत), दो फर्जी नम्बर प्लेट, तीन कार स्विफ्ट आदि बरामद
हुए हैं।
पुलिस का कहना है कि पकड़े गए अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं जो यू-ट्यूब के माध्यम से तलाश कर एक एक्स टूल डिवाइस को ऑनलाइन खरीदकर चार पहिया स्विफ्ट कार के सिस्टम को हैक कर गाड़ियों की चोरी करते हैं। गिरोह का मुख्य सरगना दीपक को बताया गया है, जो थाना विजयनगर का गैंगस्टर है। इसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पिछले दिनों 29/30 मई की रात में अल्फा-2 सेक्टर से दो स्विफ्ट कार स्विफ्ट बीडीआई , स्विफ्ट डिजायर व एक स्विफ्ट डिजायर कार को चोरी करने का प्रयास करने के साथ ही दो कारों को चुरा ले गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों और सर्विलांस की मदद से इस गैंग का पीछा कर इंदौर मध्य प्रदेश पहुची थी तथा लगभग 500 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने पर उन्हें दबोचने में सफलता मिली। बिलासपुर रोड दनकौर से सभी अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त चोरी की कार समेत गिरफ्तार किया गया है