×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

नियत हुई खराबः गोदाम में साड़ियों की गांठ देख नियत हुई खराब, लाखों रुपये कीमत चुरा लीं साड़ियां

पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी के पास से साड़ियों की सात गांठ बरामद, जिस फैक्टरी में चोरी की उसी में वह नौकरी करता था

ग्रेटर नोएडा। यदि आप फैक्टरी के मालिक हैं और किसी को नौकरी पर रख रहे हों तो उसकी नियत की भी अच्छी तरह जांच कर कर लें। अच्छी-खासी धनराशि व माल देखकर पता नहीं कब उसकी नियत खराब हो जाए और आप को लाखों की चोट पहुंचा दे। दादरी थाने की पुलिस ने एक ऐसे ही कर्मचारी को गिरफ्तार किया है जो साड़ियों की गोदाम में गया तो करोड़ों कीमत की साड़ियों को देखकर उसकी नियत खराब हो गई और उनमें से साड़ियों के सात गांठ की चोरी कर ली। इन साड़ियों के गांठों की कीमत लाखों रुपये की है।

क्या है मामला

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना दादरी की पुलिस ने विभिन्न माध्यमों से मिली गोपनीय सूचना के आधार पर सद्दाम को कटहैरा भट्टा रोड तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से सात बंडल साड़ी की गांठें बरामद हुई हैं। इन साड़ी की गांठों की चोरी के बारे में थाना दादरी पर पहले से ही भादवि की धारा 381 के तहत मामला दर्ज है।

कौन है सद्दाम

सद्दाम मकान नंबर 302 मोहल्ला पच्छला पश्चिमी कस्बा व थाना बुढ़ाना जिला मुजफ्फरनगर का निवासी है। उसने पुलिस को बताया है कि उसके पास से जो साड़ियों के बंडल की गांठें बरामद हुई है वह उसने 12 जून को चोरी की थी। उसने उसी फैक्टरी के गोदाम में चोरी की जहां वह नौकरी करता था।

मन में आ गया लालच

उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि जब वह फैक्टरी के गोदाम में गया तो वहां करोड़ों की साड़ियों को देखकर उसके मन में लालच आ गया था। साड़ियों के गोदाम से उसने साड़ियों के बंडल की सात गांठों को चुरा लिया। वह इसे बेचकर अधिक लाभ कमाना चाहता था। क्योंकि ये साड़ियां लाखों रुपये मूल्य की हैं। मैने इनको चुरा लिया।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close