×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत किया फ्लैग मार्च, भारी संख्या में शामिल थे कैडेट्, शिक्षक व विद्यार्थी

आज़ादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत गलगोटिया विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित किया गया था कार्यक्रम

ग्रेटर नोएडा। आज़ादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम को गलगोटिया कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और जीयू पॉलिटेक्निक ने एनसीसी की उत्तर प्रदेश वाहिनी के कैडेट्स के साथ मिलकर विशाल फ़्लैग मार्च निकालकर मनाया।

तीन सौ कैडेट्स के साथ शिक्षक व विद्यार्थी भी थे शामिल

फ्लैग मार्च में करीब तीन सौ कैडेट्स के साथ जीसीईटी और गलगोटिया विश्वविद्यालय के पॉलिटेक्निक विभाग के शिक्षक, विद्यार्थी शामिल थे। फ़्लैग मार्च गलगोटिया कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के परिसर से निकल कर नॉलेज पार्क-2 मैट्रो स्टेशन से होता हुआ एक्सपोर्ट गोल चक्कर से घूमकर वापस गलगोटिया कॉलेज परिसर पहुँचा।

देशभक्ति में रंग गया था वातावरण

इस फ़्लैग मार्च ने पूरे वातावरण को देश भक्ति के रंग में रंग दिया। भारत मात की जय और वन्देमातृम के जय घोष से पूरा वायुमंडल गुन्जायमान हो रहा था।

कार्यक्रम के समापन के अवसर पर जीसीईटी के डायरेक्टर मो० असीम क़ादरी ने कहा कि आज पूरा देश देशभक्तों को नमन कर रहा है।

गलगोटिया विश्वविद्यालय के पॉलिटेक्निक के डीन मोहित गहरवार ने विद्यार्थियों से कहा कि राष्ट्र सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।

इस कार्यक्रम में जीसीईटी से डा. अम्बिका पति, डा० अन्सार अंजुम, डा० बिपिन कुमार और गलगोटिया विश्वविद्यालय के पॉलीटेक्निक से एनएसएस कॉरडिनेटर मनीषा शर्मा, भगवत प्रशाद शर्मा और सभी शिक्षकगण विशेष रूप से मौजूद रहे।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close