×
उत्तर प्रदेशनोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

नोएडा: ‘ नो रजिस्ट्री के मुद्दे पर लामबंद हुए फ्लैट बॉयर्स ने नेफोवा अध्यक्ष को चुनाव लड़ाने का लिया फैसला

नोएडा : ‘नो रजिस्ट्री’ के मुद्दे पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के फ्लैट बॉयर्स ने अपनी आवाज बुलंद की है। पिछले कुछ सालों से नो रजिस्ट्री के मुददे पर सांसद और विधायक की बयानबाजी पर नाराजगी जताते हुए नेफोवा ने अपना प्रत्याशी उतारने का फैसला लिया है। फ्लैट बॉयर्स ने रविवार को लेजर वैली मार्केट स्थित कार्यालय में मीटिंग कर नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार से चुनाव लड़ने की मांग की है। उधर, बॉयर्स के नो रजिस्ट्री के मामले में अभिषेक कुमार को सीट से उतारने की अपील पर कई सवाल खड़े हो रहे है। आखिर इसके पीछे किस नेता का हाथ है। माना जा रहा है कि लोकसभा प्रत्याशी डॉ.महेश शर्मा के विरोधियों के के कहने पर अभिषेक को मैदान में उतारने की तैयारी की जा रही है। गौतमबुद्ध नगर सीट से टिकट मांग रहे कई नेताओं की नाराज़गी का भी नतीजा माना जा रहा है

सूत्रों की मानें तो लोकसभा चुनाव के ऐनवक्त पहले ही एक बार फिर से तेजी के साथ बॉयर्स ने रजिस्ट्री का मुददा जोर शोर से उठाया है। रुटीन न होकर कुछ ही समय चुनाव से पहले मुद्दा उठाने पर सवाल खड़े हो रहे है। हालांकि कुछ बॉयर्स का कहना है कि भाजपा के नेता के कहने पर ही पार्टी को कमजोर करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। बॉयर्स का कहना है कि फ्लैट दिलाने के लिए सांसद और विधायक की तरफ से सिर्फ आश्वासन ही मिला है। सरकार और जिला प्रशासन की तरफ से अभी तक रजिस्ट्री कराने को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। सांसद और विधायक बॉयर्स मुददों को उचित प्लेटफॉर्म पर उठाने में नाकाम रहे हैं। रजिस्ट्री शुरू नहीं हो सकी है। साथ ही ग्रेनो वेस्ट में सार्वजनिक यातायात की समस्या का भी समाधान नहीं निकाला जा सका है। यहां रोजाना जाम लगा रहता है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में स्कूलों में लूट मचा रखी है। रामलीला मैदान भी नहीं मिला है। इसके अलावा यहां के निवासियों को मूलभूत सुविधा नहीं मिल पा रही है। अभिषेक कुमार का कहना है कि सोमवार शाम तक खरीदारों की मांग पर फैसला लिया जाएगा।

यह मामला
फ्लैट बॉयर्स लंबे समय से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रजिस्ट्री की मांग करते आ रहे है। दरअसल बड़ी संख्या में फ्लैटों की रजिस्ट्री नहीं हो पाई है। शिवालिक होम्स सोसाइटी के फ्लैट बायर्स जो पिछले 8 वर्षों से अपने फ्लैट्स की सीसी, सोसाइटी एवं रजिस्ट्री की बैटल फिशए बने हुए हैं लेकिन कोई यूपीसीडा नहीं है। बॉयर्स शेखर का कहना है कि भाजपा सरकार इस समस्या का समाधान नहीं कर पाई है। साथ ही कोई ठोस कदम भी नहीं उठाया है। उन्होंने कहा कि पिछले 8 वर्षों में 2 बार विधायक और एक लोकसभा चुनाव हो चुका है। चुनाव के दौरान बॉयर्स को बड़े—बड़े सपने दिखाए जाते है। उसके बाद भी समस्या का हल नहीं कराया जा रहा है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close