गाजियाबाद : हिंडन एयरपोर्ट से 31 मार्च से इन शहरों के लिए शुरू होने जा रही है फ्लाइट, पंजाब और हैदराबाद की बेहतर होगी कनेक्टविटी
दिल्ली के निकट गाजियाबाद से जल्द ही पंजाब समेत छह राज्यों के लिए हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। स्टार एयरलाइंस की तरफ से शुरू होने वाली इस हवाई सेवा की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।
स्टार एयरलाइंस की तरफ से बेंगलुरु-जालंधर के लिए 76 सीट वाले विमानों को चयनित किया गया है। 64 सीट इकॉलनोमी और बिजनेस क्लास वाला 12 सीट का यह विमान डेली बेंगलुरु और जालंधर के लिए उड़ान भरेगा। स्टार एयरलाइंस के प्रबंधक संदीप सुरेश ने बताया कि हिंडन से किशनगढ़ के लिए उड़ान पहले ही शुरू की जा चुकी है। 31 मार्च से नांदेड़ से हैदराबाद और अहमदाबाद के लिए भी उड़ानें शुरू की जा रही है। इनके अलावा गाजियाबाद से हैदराबाद के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट नांदेड़ से मिलेगी। विमान गाजियाबाद के हिंडन से नांदेड़ शाम के समय 4.15 मिनट पर पहुंचेगा। सप्ताह में चार दिन नांदेड़ से साढ़े चार बजे हैदराबाद के लिए उड़ान भरा करेगा। वहीं, हैदराबाद से फ्लाइट नांदेड़ के लिए उड़ान भरेगी। यह सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर नांदेड़ आएगी और फिर विमान करीब 9 बजे हिंडन के लिए उड़ान भरेगा।
बेंगलुरु से विमान सुबह 8 बजकर 35 मिनट र नांदेड़ पहुंचेगा। उसके बाद विमान 9 बजे हिंडन के लिए उड़ान भरेगा और करीब 11 बजे पहुंचेगा। 25 मिनट हिंडन एयरपोर्ट पर रुकने के बाद जालंधर के अदमपुर एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेगा और वह 12 बजकर 25 मिनट पर पहुंचेगा। वापसी में यह आदमपुर से चार बजकर 15 मिनट पर नांदेड़ और छह बजकर पांच मिनट बेंगलुरु पहुंचेगा।
इस तरह रहेगा किराया
हिंडन से जालंधर- इकॉनोमी क्लास का टिकट 1,500 रुपये से और बिजनेस क्लास का 5,555 रुपये से शुरू होगा।
हिंडन से नांदेड़- इकॉनोमी क्लास का टिकट 5,600 व बिजनेस क्लास का 8,888 रुपये से शुरू होगा।
हिंडन से बेंगलुरू- इकॉनोमी क्लास का टिकट 8,600 व बिजनेस क्लास का टिकट पौने 18 हजार रुपये से शुरू होगा।
अप्रैल तक इन शहरों में होगी उड़ान
फ्लाई बिग- चित्रकूट, लखनऊ, पिथौरागढ़, श्रावस्ती, मुरादाबाद, अलीगढ़, आजमगढ़, देहरादून, लुधियाना, बठिंडा
स्टार एयर- किशनगढ़ और आदमपुर (जालंधर), नांदेड़
एयर इंडिया एक्सप्रेस- कोलकाता, हैदराबाद, मोपा (गोवा)