उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़

Delhi- Noida Flood News : दिल्ली में बाढ़ काल, नोएडा-दिल्ली में इन रास्तों पर जाने से बचें, कई रास्ते किये गए बंद

नोएडा : दिल्ली में यमुना नदी के खतरे के निशान से ऊपर आने पर दिल्ली और नोएडा के कई स्थानों पर बाढ़ का पानी आ गया है। पानी आने से दिल्ली और नोएडा में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ( CM Kejriwal)  ने निजी कम्पनियों को भी बंद करने की एडवाइजरी जारी की है। नोएडा में भी एक्सप्रेस पर एडवेंचर रोड के पास कई सेक्टरों में पानी भर गया है। पुलिसकर्मी राहत कार्य में जुट गए है।
नोएडा और दिल्ली वाले अगर बदरपुर ( Badarpur) , लोनी बॉर्डर ( Loni Border) की तरफ जाने की सोच रहे हो तो अभी वहां जाने से बचें, क्योंकि यमुना का पानी सड़कों पर आने से इन बॉर्डर को बंद कर दिया गया है।

सुश्रुत ट्रामा सेंटर में भरा पानी, मरीजों को दूसरे अस्पताल में किया गया शिफ्ट
दिल्ली में सुश्रुत ट्रामा सेंटर में पानी पहुंच गया है। विजय घाट, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर भी पानी पहुंच गया है। खबर लिखने जाने तक अक्षरधाम मंदिर से 200 मीटर की दूरी पर पानी पहुंच गया था। सुश्रुत ट्रामा सेंटर से मरीज़ों को दुसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।

नोएडा में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने किया लोगों को रेस्क्यू
खादर इलाके में पानी आ जाने से 27 लोगों को एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया। जिलाधिकारी मनीष कुमार, डीसीपी हरिश चंद्र भी अपनी टीम के साथ खादर क्षेत्र में है। सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि बाढ़ से प्रभावित लोगों को आस पास के कई कम्युनिटी सेंटर में रखा गया है। लोगों के खाने पीने की व्यवस्था भी जिला प्रशासन करा रहा है। डूब क्षेत्र में फंसे हुए करीब 300 मवेशियों को भी सफलतापूर्वक निकाला जा चुका है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close