तीन शहरों को जोड़ने वाली एफएनजी एक्सप्रेसवे : 15 -20 मिनट में तय होगा नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबार का सफर
Noida News : Noida News : नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद के लोगों का एक शहर से दूसरे शहर जाने का रास्ता अब आसान होने वाला है। फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद की कनेक्टिविटी को बेहतर करने की दिशा में जोरों से काम किया जा रहा है। एफएनजी एक्सप्रेसवे को बनाने का काम शुरू हो चुका है। नोएडा में लगभग 70 प्रतिशत पूरा हो चुका है। अब इसे गाजियाबाद और फरीदाबाद से जोड़ने के लिए आवश्यक कार्यों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।
गाजियाबाद से कनेक्टिविटी
बता दें गाजियाबाद को एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए एनएल-9 पर एक नया रोटरी तैयार किया जाएगा, जो छिजारसी पर बनने वाली एलिवेटेड रोड से जुड़ा होगा। इसके साथ ही, फरीदाबाद को जोड़ने के लिए सेक्टर-168 में यमुना पर एक पुल का निर्माण किया जाएगा। इस पुल के निर्माण की लागत को नोएडा प्राधिकरण और हरियाणा सरकार मिलकर 50-50 प्रतिशत उठाएंगी।
फरीदाबाद से जोड़ने के लिए भूमि अधिग्रहण
फरीदाबाद की ओर से इस परियोजना में कुछ महत्वपूर्ण कार्य बाकी हैं। पुल के बाद, एप्रोच रोड के लिए किसानों से भूमि अधिग्रहण किया जाना है। इस संदर्भ में हाल ही में नोएडा प्राधिकरण और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के बीच बैठक भी आयोजित की गई। हरियाणा सरकार ने इस एक्सप्रेसवे को एनएचएआई द्वारा बनाने की पेशकश की है और इसके लिए कदम उठाए गए हैं।
परियोजना की विशेषताएं
– फरीदाबाद से गाजियाबाद पहुंचने के लिए दिल्ली का रास्ता छोड़ना होगा
– गाजियाबाद और नोएडा से फरीदाबाद और गुरुग्राम का नया रास्ता मिलेगा
– एफएनजी एक्सप्रेस-वे नोएडा, ग्रेनो वेस्ट और ग्रेटर फरीदाबाद के लिए लाइफलाइन साबित होगा
– इस परियोजना से कालिंदी कुंज और नोएडा के मास्टर प्लान सड़क पर ट्रैफिक दबाव कम होगा
– परियोजना पूरी होने पर गाजियाबाद से फरीदाबाद महज 15 से 20 मिनट में पहुंचा जा सकेगा