×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप में फंसी दादरी नगर पालिका की ईओ: विधायक तेजपाल नागर की शिकायत के बाद मुख्यमंत्री ने शुरू कराई जांच

Greater Noida : दादरी,नगर पालिका परिषद में कार्यरत अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप में फँस गयी हैं। स्थानीय विधायक तेजपाल नागर ने उनके भ्रष्टाचार की शिकायत मुख्यमंत्री से की है। शिकायत के बाद मुख्यमंत्री ने आरोपी महिला ईओ के खिलाफ जांच के आदेश दिए है।
ये है पूरा मामला
विधायक तेजपाल नागर के अलावा सभासद सुमित कुमार भारती ने भी ईओ के खिलाफ मुख्यमंत्री से शिकायत की है। सभासद और विधायक का आरोप है कि ईओ ने अपने कार्यकाल के दौरान एक ही कंपनी को लाभ पहुंचाने का काम किया है। उन्हें जल्द ही पद से बर्खास्त किया जाना चाहिए। शालिनी गुप्ता द्वारा पद का दुरुपयोग किया गया है।
ऐसे किया भ्रष्टाचार
शालिनी गुप्ता पहले बक्शी का तालाब, जनपद लखनऊ में तैनात थीं, जहां उनकी मुलाकात महेन्द्र गुप्ता नामक कम्प्यूटर ऑपरेटर से हुई। यह व्यक्ति उनके परिवार से जुड़ा हुआ था और उनकी सहायता से विभिन्न ठेकों का लाभ उठाने की कोशिश की गई। इस दौरान ठेकेदारों से आर्थिक शोषण के आरोप भी सामने आए। गुप्ता के प्रभाव से महेंद्र गुप्ता और उनके रिश्तेदारों को विभिन्न नगर पालिकाओं में नियुक्ति मिली, जिनमें लोनी, गाजियाबाद और खोडा मकनपुर शामिल हैं। यहां भी उन्होंने अपनी फर्म “मेसर्स एस०बी०ए० इन्वॉयरोटेक प्रा० लि०” के जरिए ठेके प्राप्त किए। यह फर्म नगर पालिका कार्यों के लिए कथित रूप से अनियमित तरीके से नियुक्त की गई थी।
पोस्टिंग बदली लेकिन कंपनी एक
इसके बाद, गुप्ता का स्थानांतरण नगर पालिका परिषद गजरौला और उझारी अमरोहा में हुआ, जहां उन्होंने फिर से अपनी फर्म को अनुचित तरीके से ठेके दिलवाए । वहीं, जब वे नगर पालिका परिषद दादरी में तैनात हुईं, तो उन्होंने पहले से कार्य कर रही एक फर्म का अनुबंध निरस्त कर दिया और अपनी फर्म को अनुचित लाभ पहुंचाया, जिससे बोर्ड के सदस्य भी नाराज हो गए। गुप्ता के खिलाफ बोर्ड की सहमति के बिना टेंडर जारी करने और कार्यों में वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। इसके अलावा, उन्होंने बिना बोर्ड की मंजूरी के 10 लाख से अधिक के टेंडर जारी किए, जो कि नगर पालिका के नियमों का उल्लंघन है। शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि गुप्ता ने अपने निजी सचिव महेन्द्र गुप्ता और उनके रिश्तेदारों को यह लाभ देने के लिए नगर पालिका के कार्यों में अनियमितताएं की हैं।
क्या कहते है विधायक
विधायक तेजपाल नागर ने बताया कि मुख्यमंत्री से मैंने ईओ के खिलाफ शिकायत की है। मुख्यमंत्री जी ने जांच के आदेश दिए है। विधायक की शिकायत के बाद नगर पालिका दादरी में हड़कंप मच गया है। उधर शिकायत करने वाले सभासद का कहना है कि उन्हें ईओ के खिलाफ मुख्यमंत्री से सख्त कार्यवाही का इंतज़ार है।
आरोपों का ईओ शालिनी गुप्ता ने नहीं दिया जवाब
आरोपों पर जब फ़ेडरल भारत संवाददाता ज्योति यादव ने ईओ को फ़ोन किया तो उन्होंने जवाब देने से मना कर दिया और फ़ोन काट दिया।

Jyoti Yadav

युवा पत्रकार ज्योति यादव फेडरल भारत में शामिल हो गई हैं। अपनी नई भूमिका में ज्योति रियल एस्टेट सेक्टर के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों को कवर करेंगी। पत्रकारिता में पहचान बनाने दिल्ली एनसीआर पहुंची ज्योति बिहार से ताल्लुक रखती हैं, और मुंबई से मास मीडिया की पढ़ाई की है। ज्योति ने बतौर न्यूज एंकर खबरें प्रस्तुत की हैं, बेहतरीन वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। डिजिटल के लिए कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग करती रहती हैं।

Tags

Jyoti Yadav

युवा पत्रकार ज्योति यादव फेडरल भारत में शामिल हो गई हैं। अपनी नई भूमिका में ज्योति रियल एस्टेट सेक्टर के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों को कवर करेंगी। पत्रकारिता में पहचान बनाने दिल्ली एनसीआर पहुंची ज्योति बिहार से ताल्लुक रखती हैं, और मुंबई से मास मीडिया की पढ़ाई की है। ज्योति ने बतौर न्यूज एंकर खबरें प्रस्तुत की हैं, बेहतरीन वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। डिजिटल के लिए कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग करती रहती हैं।

Related Articles

Back to top button
Close