खाद्यान्न वितरणः 31 अगस्त तक पात्र लोगों को मिलेगा खाद्यान्न
एनएफएसए खाद्यान्न गेहूं व चावल का वितरण निर्धारित मूल्य पर दिया जा रहा
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को 31 अगस्त तक खाद्यान्न का वितरण होगा। यह जानकारी जिले के जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा ने यहां दी। उन्होंने बताया कि जिले में अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को 25 अगस्त से मध्य जून के सापेक्ष प्रति कार्ड एक किलोग्राम आयोडाइज्ड नमक, एक लीटर रिफाइंड तेल तथा एक किलो साबूत चने का वितरण शुरू कर दिया गया है। यह वितरण 31 अगस्त तक होगा।
उन्होंने बताया कि इस अवधि में जुलाई के सापेक्ष एनएफएसए खाद्यान्न गेहूं एवं चावल का वितरण निर्धारित मूल्य पर पर किया जा रहा है। अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति कार्ड ₹2 प्रति किलोग्राम दर से 14 किलोग्राम गेहूं एवं ₹3 प्रति किलोग्राम की दर से 21 किलोग्राम चावल उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट ₹2 प्रति किलोग्राम की दर से 2 किलोग्राम गेहूं एवं ₹3 प्रति किलोग्राम की दर से 3 किलोग्राम चावल उपलब्ध कराया जाएगा।