×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरधर्म-कर्मधर्म-कर्मनोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

ग्रेटर नोएडा वेस्ट से प्रयागराज महाकुंभ यात्रा के लिए 56 यात्रियों का जत्था रवाना, अयोध्या राम मंदिर के भी करेंगे दर्शन

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ऐस एस्पायर सोसाइटी से बुधवार को प्रयागराज महाकुंभ यात्रा के लिए 56 यात्रियों का जत्था बस के माध्यम से सकुशल रवाना किया गया। इस अवसर पर जनपद के गणमान्य लोग उपस्थित रहे और उन्होंने इस धार्मिक यात्रा को सफल बनाने के लिए शुभकामनाएँ दीं।

महाकुंभ यात्रा के जत्थे को आयोजन समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री राजेश श्याम प्रेमी द्वारा विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर रवाना किया गया। श्री प्रेमी ने बताया कि महाकुंभ यात्रा सबसे पहले अयोध्या पहुंचेगी, जहाँ सभी यात्री भगवान श्री राम के दर्शन करेंगे और इसके बाद बस के माध्यम से प्रयागराज पहुंचेगें, जहाँ वे महाकुंभ में शामिल होंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य देश के प्रत्येक सनातनी को सनातन धर्म के प्रति जागरूक करना है। महाकुंभ यात्रा का समापन आगामी 9 फरवरी 2025 को प्रातः 9:00 बजे ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ऐस एस्पायर सोसाइटी पर ही होगा।

इसके अलावा, श्री प्रेमी ने जानकारी दी कि आगामी 11 फरवरी और 23 फरवरी को महाकुंभ के लिए द्वितीय और तृतीय जत्थे को रवाना किया जाएगा।

admin_federal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close