रेस्टोरेंट में बिक रही थी विदेशी शराब, रेस्टोरेंट का विदेशी मालिक और उसका पार्टनर गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा पुलिस और आबकारी पुलिस ने संयुक्त रूप से ग्रेटर नोएडा के एक रेस्टोरेंट में छापा मारकर विदेशी शराब के साथ रेस्टोरेंट मालिक को गिरफ्तार किया है। रेस्टोरेंट का एक मालिक विदेशी नागरिक है।आबकारी पुलिस के मुताबिक रेस्टोरेंट पर शराब बेचने का कोई भी लाइसेंस नहीं था। रेस्टोरेंट के दोनों मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी गौतम बुद्ध नगर राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि शनिवार को आबकारी निरीक्षक राहुल कुमार सिंह व आबकारी निरीक्षक पी सी दीक्षित ने मियो रेस्टोरेंट में अवैध शराब पिलाये जाने की सूचना के आधार पर बीटा दो थाना पुलिस के साथ संयुक्त रूप से छापा मारा। उन्होंने बताया कि दबिशके दौरान रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस के अवैध रूप से शराब परोसते पाया गया। रेस्टोरेंट के मालिक कोरियाई नागरिक सुनजिक किम व उमेश कुमार को 92 केन किंगफिशर बियर धारिता 500 एमएल, मिकीन्स 10000 क्लासिक स्ट्रांग बियर 24 केन, धारिता 500 एमएल व जिनरोचीमसूल कोरियन बियर बोतल, धारिता 360 एमएल के साथ गिरफ्तार कर दोनों को जेल भेजा गया है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।