crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

विदेशी तस्करः मादक पदार्थों व फर्जी सिमकार्ड की तस्करी के पांच आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों में विदेशी नागरिक भी शामिल, हॉस्टलों और शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों को करते थे ड्रग व गांजे की सप्लाई

ग्रेटर नोएडा। एन्टी ऑटो थेफ्ट टीम कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर और थाना नॉलेज पार्क ग्रेटर नोएडा पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध मादक पदार्थों और फर्जी सिमकार्ड की तस्करी करने के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कथित तस्कर विदेशी हैं। इनके पास से लाखों रुपये कीमत के मादक पदार्थ और विदेशी गांजा मिला है।

 

 

क्या है मामला

पुलिस प्रवक्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को 27 सितंबर को एन्टी ऑटो थेफ्ट टीम और थाना नालेज पार्क पुलिस की संयुक्त टीम ने METHAMPHETAMINE CRYSTAL MDMA श्रेणी का अमेरिकन ड्रग्स (55 ग्राम कीमत 20 लाख रुपये व 40 टैबलेट MDMA व विदेशी वीड 90 ग्राम (गांजा) कीमत 50 हजार व 279 एक्टिव सिमकार्ड फर्जी व 451 सिमकार्ड डिएक्टिव विदेशी नागरिकों (चीनी व नाइजीरीयाई नागरिकों) को सिम आदि मगांकर दिल्ली एनसीआर, जिला गौतमुबद्ध नगर और थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में मौजूद हॉस्टलों में रहने वाले, कॉलेजो में पढ़ने वाले छात्रों को सप्लाई करने के आरोप में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

कौन हैं पकड़े गए आरोपी

पकड़े गए आरोपी SIXTUS NNAEMEKA OKUMA R/O B-252 राजपुर खुर्द एक्सटेंशन दिल्ली (मूल पता- नाइजीरिया के संबंध में थाना नालेज पार्क गौतमबुद्धनगर के संबन्ध में मु0अ0सं0 242/2022 धारा 8/20/21 NDPS ACT व 14 विदेशी नागरिक अधिनियम मे पंजीकृत है।), दूसरा तकल्हा नंदुक (TAKLAH NAMDUK), मकान नंबर – 46 ब्लाक N, न्यू अरुणा नगर, मजनू का टीला, सिविल लाइंस, उत्तरी दिल्ली, तीसरा लिट्टन दास निवासी मं.नं. -1375 गली नंबर -3 तुगलकाबाद एक्सटेंशन थाना गोबिन्दपुरी नई दिल्ली मूल पता- विष्णुपुर बागमारा चाकदा नादिया पश्चिम बंगाल, चौथा बलराम निवासी H.NO-236 लालकुआ विलेज चुंगी नं02 एमबी रोड नई दिल्ली और पांचवां आसिम खान निवासी 98बी 2ND फ्लोर जाबिर नगर नई दिल्ली मूल पता विलेज अमारपुर तहसील – स्याना थाना खानपुर जिला बुलन्दशहर के रूप में हुई है। इनकी गिरफ्तारी और गांजे के संबन्ध मे मु0अ0सं0 241/2022 धारा 419/420/467/468/471 भादवि थाना नालेज पार्क में दर्ज किया गया है।

टीम पुरस्कृत

उपरोक्त कथित तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा, स्पेशल सेल ऑपरेशन्स कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने 20 हजार रुपये की धनराशि से पुरस्कृत किया है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close