विदेशी महिलाएं हिरासत मेः अवैध रूप से ग्रेटर नोएडा के ओमीक्रॉन-1 सोसाइटी में रह रही थी
विदेशी नागरिकों के विशेष सत्यापन व चेकिंग के दौरान पकड़ में आईँ, पुलिस ने भेजा एफआरआरओ आरके पुरम नई दिल्ली
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना कासना की पुलिस ने यहां ओमीक्रॉन-1 सोसायटी में अवैध रूप से रह रही तीन विदेशी महिलाओं को अपनी हिरासत में लिया है। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के लिए मेडिकल परीक्षण कराकर एफआरआरओ, आरके पुरम नई दिल्ली भेज दिया।
क्या है मामला
पुलिस कमिश्नर कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा के निर्देशन और अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे विदेशी नागरिकों के सत्यापन और चेकिंग के विशेष अभियान के दौरान थाना कासना की पुलिस और एलआईयू संयुक्त टीम ने आज शनिवार को ओमीक्रॉन-1 सोसाइटी ग्रेटर नोएडा में अवैध रुप से रह रहीं तीन विदेशी मूल की महिलाओं को अपनी हिरासत में लिया है। इन महिलाओं का मेडिकल परीक्षण कराकर पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के लिए एफआरआरओ आरके पुरम नई दिल्ली भेज दिया।
कौन हैं विदेशी महिलाएं
जिन विदेशी महिलाओं को पुलिस ने अपनी हिरासत में लेकर आवश्यक कार्यवाही के लिए दिल्ली भेजा है उनकी पहचान मरियम नाटूकुण्डा (उम्र करीब 32 वर्ष) मूल निवासी युगाण्डा, मरियम मवानिका (उम्र करीब 28 वर्ष) मूल निवासी युगाण्डा और जूलिथा फ्रेडरिक जार्ज (उम्र करीब 36 वर्ष) मूल निवासी तन्जानिया के रूप में हुई है। ये सभी यहां ग्रेटर नोएडा के ओमाक्रोन-1ए थाना कासना, गौतमबुद्धनगर में अवैध रूप से रह रही थीं। इनके वीजा की अवधि काफी पहले ही समाप्त हो गई थी।