विदेशी गिरफ्तारः अब चेकिंग में सुपरटेक गोल्फ कंट्री सोसायटी से पकड़े गए विदेशी
विदेशी नागरिकों के सत्यापन व चेकिंग अभियान के दौरान अफ्रीकी मूल के 6 लोग अवैध रूप से रहते पाए गए
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना रबूपुरा पुलिस और एलआईयू (स्थानीय अभिसूचना इकाई) के संयुक्त अभियान में सुपरटेक गोल्फ कंट्री सोसायटी में अवैध रूप से अफ्रीकी मूल के छह नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस और एलआईयू की टीम इन दिनों विदेशी नागरिकों का सत्यापन व चेकिंग अभियान चला रही है।
जांच में वीजा अवैध मिले
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा के निर्देशन व अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे विदेशी नागरिकों के सत्यापन और चेकिंग अभियान के तहत थाना रबूपुरा पुलिस और एलआईयू की टीम ने आज मंगलवार को खेरली गांव के पास सुपरटेक गोल्फ कंट्री सोसायटी में अवैध रूप से रह रहे अफ्रीकी मूल के 6 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से 5 पुरुष और एक महिला है। इनका पासपोर्ट और वीजा की जांच में वीजा अवैध पाए गए।
कौन हैं विदेशी नागरिक
जिन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनकी पहचान 1-EMMANUEL MARSHAL, (2) AISHA (महिला), (3) ISAIAH, (4) JOHN TEMITAYO, (5) SYLLA सभी निवासी LAGOS CITY NIGERIA, (6) CALVIN मूल निवासी DE-ESALAM , TANZINIA के रूप में हुई है।ये सभी सुपरटेक, गोल्फ कंट्री, खेरली गांव, थाना रबूपुरा, ग्रेटर नोएडा में रह रहे थे।