फर्जीवाड़ाः ब्रांड अलग-अलग, रेट का क्यूआर कोड एक
पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने पकड़ा ये फर्जीवाड़ा, तीन लोगों को किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा। थाना बिसरख पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने तीन ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो शराब की अलग-अलग ब्रांड की बोतलों पर एक ही रेट का क्यूआर कोड लगाकर शराब की तस्करी कर रहे थे। संयुक्त टीम ने उन्हें ऐसे शराब की बिक्री करते वक्त दबोचकर जेल भेज दिया।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी
पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार को थाना बिसरख पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बृजेश कुमार निवासी रेहुवा मंसूर जिला बहराइच, मोहित निवासी खजुरिया रेहुवा मंसूर जिला बहराइच और शिवकुमार निवासी रामापुर किंघौली जिला बहराइच को गौर सिटी सेंटर से गिरफ्तार किया है।
क्या है इन पर आरोप
पकड़े गए लोगों पर आरोप है कि वे विदेशी शराब की अलग-अलग ब्रांडों की बोतलों पर एक ही रेट का क्यूआर कोड लगाकर शराब की अवैध बिक्री कर रहे थे। टीम ने आश्यर्य व्यक्त किया है कि विदेशी शराब की विभिन्न ब्रांडों के एक ही क्यूआर कोड कैसे हो सकते हैं। रेट के क्यूआर कोड में फर्जीवाड़ा कर शराब अवैध रूप से बेची जा रही थी।
क्या हुआ आरोपियों के पास से बरामद
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 18 बोतल (750 एमएल) जैक डेनियल ओल्ड नंबर 7 विदेशी शराब की बरामद की गई है।