उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराजनीति

बढ़ती सांप्रदायिकता के विरोध में गौतमबुद्ध नगर में भाईचारा मंच का गठन

अग्निपथ योजना के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन 21 जून को होगा

ग्रेटर नोएडा। बढ़ती कथित सांप्रदायिकता को रोकने, शांति सद्भाव तथा सौहार्द बनाए रखने के लिए गौतमबुद्धनगर जिले के मजदूरों- किसानों, अधिवक्ताओं, बुद्धिजीवियों, सामाजिक संगठनों, राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं तथा अमन पसंद, धर्मनिरपेक्षता व संवैधानिक लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वाले विशिष्ट व्यक्तियों ने यहां रविवार को को एनआर सिटी परी चौक ग़ेटर नोएडा में सम्मेलन कर भाई-चारा मंच का गठन किया गया।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाईचारा मंच पश्चिमी उत्तर प्रदेश कमेटी के संरक्षक कर्नल जयवीर सिंह और भाईचारा मंच पश्चिमी उत्तर प्रदेश कमेटी के संयोजक व किसान सभा के वरिष्ठ नेता डीपी सिंह, किसान सभा उत्तर प्रदेश के संयुक्त सचिव चंद्रपाल सिंह ने कहा की देश मे साम्प्रदायिक ताकतों ने नफरत का बीज बो दिया है। समाज के अल्पसंख्यक  व कमजोर वर्गों पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। इससे देश की एकता अखंडता को गंभीर खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक ताकतो को समाज व देश की एकता को खतरे में डालने की इजाजत नहीं दी जा सकती है।

बढ़ती सांप्रदायिकता को रोकने के लिए भाईचारा मंच पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सदस्य डॉ रुपेश वर्मा ने सम्मेलन के समक्ष प्रस्ताव रखा जिस पर सपा नेता राजकुमार भाटी, माकपा नेता केएम तिवारी, गंगेश्वर दत्त शर्मा, रालोद नेता अजीत डोला, सपा नेता जगबीर, किसान यूनियन के नेता विकास भाई, एलपीएफ नेता राम मिलन सिंह, सीपीआई के नेता सदाशिव, लायर्स यूनियन के नेता गजेंद्र खारी, भाकपा माले रेड स्टार नेता उदय चंद्र झा, ग्रामीण विकास समिति के नेता लाइक हुसैन, जनवादी महिला समिति की नेता आशा यादव, जन संस्कृति मंच के नेता बाबूराज, सीटू नेता मुकेश राघव, भरत डेंजर, राम स्वार्थ, गुड़िया देवी, लता सिंह  आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त किए। इसके बाद सर्वसम्मति से प्रस्ताव को प्रतिनिधि ने पास किया।

सम्मेलन में भाईचारा मंच गौतमबुध नगर कमेटी का गठन किया गया जिसमें जिला संरक्षक सदाशिव, संयोजक डॉ रुपेश वर्मा, सह संयोजक राजकुमार भाटी, गंगेश्वर दत्त शर्मा, अजीत डोला, आशा यादव, सहित 23 सदस्य कमेटी चुनी गई।

सम्मेलन में सांप्रदायिकता के विरोध में व्यापक जन अभियान चलाकर 9 अगस्त  भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ के अवसर पर जिला कलेक्ट्रेट गौतमबुध नगर पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।

इसके अलावा अग्निपथ योजना के विरोध में 21 जून को डीएम कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।

सम्मेलन की अध्यक्षता महावीर सिंह एडवोकेट तथा संचालन डॉक्टर रुपेश वर्मा ने किया।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close