×
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

अखिलेश से मिले पूर्व बीएसपी सांसद शाहिद अखलाक, औवेसी को तगड़ा झटका

मेरठ शहर से टिकट चाहते हैं पूर्व सांसद, आलाकमान ने किया साफ़, रफ़ीक का नहीं कटेगा टिकट

फ़ेडरल भारत न्यूज़ ब्यूरो, मेरठ । जैसे जैसे यूपी के चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, सियासी दलों के बीच रणनीति बनाने-बिगाड़ने का खेल तेज हो गया है। इसी कड़ी में मेरठ के जाने माने कारोबारी और पूर्व बीएसपी सांसद हाजी शाहिद अखलाक ने आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद लगभग तय है कि वे समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी और अखिलेश यादव की मुलाकात वाली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि जल्द ही समर्थकों से राय मशविरा करके अगले कदम के बारे में फैसला लिया जाएगा।
शाहिद अखलाक की अखिलेश से मुलाकात को असुद्द्दीन औवेसी के लिए झटका माना जा रहा है। इससे पहले शाहिद के औवेसी की पार्टी में शामिल होने की चर्चाएं तेज़ थीं। खुद अखलाक ने भी सोशल मीडिया पर औवेसी के साथ अपनी तस्वीर लगाते हुए लिखा था कि ‘मुसलमानों के लिए अब दरी बिछाने का नहीं, सत्ता में भागीदारी का वक्त है’। उनके समर्थक मान रहे थे अखलाक अब औवेसी की पार्टी को मजबूत करने में लग गए हैं। लेकिन अचानक औवेसी की रैली से पहले अखलाक ने आज समाजवादी पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात करके
नई चर्चाओं को हवा दे दी है। सूत्रों के मुताबिक शाहिद अगर एसपी में आते हैं तो उनको दक्षिण मेरठ सीट से चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है।
बताते हैं कि सरधना से पूर्व एसपी प्रत्याशी अतुल प्रधान ने शाहिद अखलाक की एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कराई। प्रधान को पश्चिमी यूपी में अखिलेश के बेहद खास लोगों में गिना जाता है। पिछली बार वे सरधना से चुनाव हार गए थे।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close