चयनकर्ताओं के सिलेक्शन से नाराज़ दिखे पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर, लगा दी सबकी क्लास
नोएडा: 2023 में होने वाले एशिया कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो चुकी है । चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने इस बार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल की टीम में वापसी कराई है , लेकिन अभी टीम के पास कोई भी लेग स्पिनर या ऑफ स्पिनर नहीं हैं जो बड़ी चिंता की बात है। इस पूरे मामले पर भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रहे और मौजूदा भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर ने रिएक्ट किया है।
आखिर क्यों चयनकर्ताओं के डिसीजन से नाराज़ हैं गंभीर
एशिया कप के लिए टीम का ऐलान हो चुका है। इसके बाद गौतम गंभीर ने एक चैनल से बात करते हुए कहा कि सिलेक्टर्स ने एक अच्छी टीम दी है, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों और पिच के हालात को देखकर टीम में दो स्पिनर का होना जरूरी है । इन दोनों की जगह बनाई जानी चाहिए थी। जो टीम के लिए विकेट निकाल पाते । उन्होंने बताया कि एशिया कप के लिए टीम इंडिया में युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई को शामिल किया जा सकता था, क्योंकि इन्होंने भूतकाल में बहुत ही अद्भुत प्रदर्शन किया है। उसके साथ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में आराम दिया जा सकता था, उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिलना चाहिए था। कप्तान और कोच उन्हें ट्राई कर सकते थे ।
गंभीर ने खिलाड़ियों की फॉर्म को लेकर कहा कि खिलाड़ी कोई भी हो चाहे वह ईशान किशन हो, सूर्यकुमार यादव हो या फिर तिलक वर्मा । इन सभी खिलाड़ियों का फॉर्म काफी ज्यादा मायने रखता है. जो भी खिलाड़ी फॉर्म में है, उसे जरूर मौका मिलना चाहिए । मायने रखता है कि कौन फ्रंट लाइन का खिलाड़ी है क्योंकि वनडे वर्ल्ड कप को यही खिलाड़ी जिता सकते हैं , जिसका फॉर्म अच्छा हो इन सबके बीच अब ये देखना होगा चुनी गई टीम इंडिया एशिया कप 2023 में कैसा परफॉर्मेंस करती है।