CORONAउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यलखनऊ

पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह का कोरोना से निधन,पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

अजीत सिंह उत्तर प्रदेश के बागपत से सात बार सांसद और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री रहे

लखनऊ : राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष वह पूर्व केंद्रीय मंत्री अजित सिंह का कोरोना से निधन हो गया। वे 82 साल के थे। मंगलवार को ज्यादा तबीयत खराब होने के बाद उन्हें गुरुग्राम के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था,जहां उन्होंने आज अंतिम सांस ली। यह जानकारी उनके बेटे जयंत चौधरी ने ट्वीट करके दी। बता दें अजीत सिंह 20 अप्रैल को कोरोना‌ से संक्रमित पाए गए थे। कोरोना के कारण उनके फेफड़ों में संक्रमण बढ़ गया था, जिसकी वजह से उनकी हालत बेहद नाजुक हो गई थी। जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के आर्टेमिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह बीते 2 दिन से वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। डॉक्टर्स की तमाम कोशिशों के बाद उन्हें नहीं बचाया जा सका।

गढ़ बागपत से लोकसभा से हारे थे चुनाव
देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के बेटे चौधरी अजित सिंह उत्तर प्रदेश के बागपत से सात बार सांसद रहे और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री भी रह चुके हैं। अजित के निधन के बाद उनके परिवार में शोक की लहर है। पिछले 2 लोकसभा चुनाव और 2 विधानसभा चुनाव के दौरान रालोद का ग्राफ तेजी से गिरा। यही वजह रही कि वह अपने गढ़ बागपत से लोकसभा चुनाव हार गए। हालांकि किसान आंदोलन के बाद से अजीत सिंह के बेटे जयंत चौधरी एक बार फिर पश्चिमी यूपी में अपनी धाक जमाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके चौधरी अजीत सिंह को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा वे हमेशा किसानों के साथ हमेशा खड़े रहे। उन्होंने केंद्र में कई विभागों की जिम्मेदारियों का कुशलता पूर्वक निर्वहन किया।उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं।

मधुमिता वर्मा

Tags

Related Articles

Back to top button
Close