×
उत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे के काफिले की फॉर्च्यूनर गाड़ी ने दो बच्चों को रौंदा, मौके पर ही मौत

Gonda News : बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे कैसरगंज से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह अपने गाड़ियों के काफिले के साथ हुजूरपुर जा रहे थे। हुजूरपुर जाते समय काफिले में चल रही पुलिस स्कॉर्ट लिखी फॉर्च्यूनर गाड़ी ने बहराइच हुजूरपुर मार्ग पर स्थित छतईपूरवा के पास बाइक में टक्कर मार दी।

काफिले की गाड़ी हुई अनियंत्रित

उत्तर प्रदेश के गोंडा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई। गोंडा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले में यह हादसा हुआ है। बीजेपी प्रत्याशी के काफिले में शामिल अनियंत्रित पुलिस स्कॉर्ट की गाड़ी ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी। बाइक सवार दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य दो राहगीर भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। कैसरगंज से बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले में पुलिस स्कॉर्ट की गाड़ी शामिल थी। इस दुर्घटना के बाद सभी मौके से फरार हो गए थे।

बाइक सवार दो बच्चों की मौत
कैसरगंज से मौजूदा बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह के काफिले से हुए इस हादसे ने गोंडा में हलचल तेज कर दी है। टक्कर के बाद गाड़ी के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद गाड़ी में सवार सभी लोग भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और अन्य लोगों ने आनन-फानन में घायलों को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया। चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बच्चों की मौत के बाद अक्रोशित भीड़ ने स्थानीय सीचसी का घेराव किया। लोग आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close