×
educationउत्तर प्रदेशएजुकेशनगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

स्थापना दिवसः छात्र- छात्राएं सपने देखें और उसे पूरा करने का भरपूर प्रयास करेःलोकेश

यूनाइटेड ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स ने अपना स्थापना दिवस (फाउंडर्स डे) मनाया, सैकड़ों लोगों को किया सम्मानित

ग्रेटर नोएडा। यूनाइटेड ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, ग्रेटर नोएडा ने आज मंगलवार को अपना स्थापना दिवस (फाउंडर्स डे) मनाया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में सैकड़ों लोगों को उपहार और  प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सेना में शामिल हो देश सेवा में योगदान दें

इस अवसर पर आयोजित समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त मेजर जनरल विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित प्रेम सागर ने किया। इस अवसर पर समारोह में मौजूद लोगों संबोधित करते हुए विद्यार्थियों से कहा कि देश सेवा में सैनिकों का विशिष्ट योगदान विद्यार्थियों को सेना में शामिल होकर देश सेवा जरूर करनी चाहिए।

कार्यक्रम का यह था उद्देश्य

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के मुख्य स्तंभ सैनिक और शिक्षक वर्ग द्वारा विद्यार्थियों के भविष्य का निर्माण करना और विद्यार्थियों को सैनिकों और शिक्षकों के योगदान के बारे में अवगत कराना था। फ़ाउंडर्स डे ऐसा माध्यम बना जिसने सभी वर्ग के हितों और आवश्यकताओं को ध्यान में रखन में मददगार बना। उचित सम्मान देकर सभी को अभिभूत कर दिया।

इस अवसर पर मोटिवेशनल स्पीकर लोकेश नैथानी ने विद्यार्थियों को सपने देखने और उनको पूरा करने की कोशिश पर ज़ोर दिया।

सैकड़ों लोग हुए सम्मानित

समारोह में संस्थान की ओर से वीरांगनाओं, दिल्ली एनसीआर के 70 स्कूलों से भी अधिक प्राचार्यों, शिक्षकों एवं 350 से ज़्यादा छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। उन्हें उपहार और प्रमाण पत्र दिए गए।

संस्थान के वाइस चेयरमैन विनकेश गुलाटी ने समारोह में शामिल होने क लिए लोगों को धन्यवाद और शुभकामनाएं दी। चेयरमैन जीजी गुलाटी,  वाइस चेयरमैन सतपाल गुलाटी, सीईओ मोना गुलाटी, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट विनकेश गुलाटी, सुषमा गुलाटी, पायल चौधरीं, अंजलि करकरे (जनरल सेक्रेटरी ऑफ़ वॉर विडो एसोसिएशन),  प्रिंसिपल यूसीईआर डॉ.अनिल यादव, यूसीईआर फार्मेसी डॉ. सार्थक भट्टाचार्य, यूसीई डायरेक्टर डॉ.योगेश कुमार गुप्ता, डॉ. संजय यादव, डॉ. पूजा शर्मा, डॉ राशि श्रीवास्तव, मीनाक्षी देशवाल, समीर अस्थाना, हिमांशी जैन, सबा मंज़ूर, उमा, निशु गौतम, डीएस श्रीवास्तव, डॉ. शिल्पी सिंह, डॉ संजय गोयल, अश्विनी कुमार, संजय सिंह, दीपक सिंह भदौरिया, प्रमोद कुमार शर्मा, सरोज कुमार, सनी कुमार, राजीव सैनी, अमरेन्द्र भंडारी, शोएब अली, आशु गुप्ता, जयवर्धन, दिलीप सूर्यवंशी, दुष्यंत कुमार, देवेश कुमार, मोहम्मद अम्मार, मोहम्मद ख़ुर्शीद सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close