शिलान्यास या उद्घाटनः नोएडा के विधायक पंकज सिंह के ट्वीट पर उठे सवाल
सोशल मीडिया पर डाला गया है पोस्ट, हो रहा वायरल, लोग पूछ रहे सवाल
नोएडा। नोएडा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक पंकज सिंह के सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट पर लोग सवाल पूछ रहे हैं कि उन्होंने नवनिर्मित सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास किया है या उद्घाटन।
नोएडा के नया गांव में 2.29 करोड़ की लागत से बने सामुदायिक केन्द्र का शिलान्यास किया। गांव में यह पहला दो मंज़िला समुदायिक केंद्र होगा। कई वर्षों से गाँववासियों द्वारा सामुदायिक केन्द्र को लेकर मांग की जा रही थी जिसकी आज शुरुआत हो गई है। सभी गाँववासियों को हार्दिक बधाई। pic.twitter.com/TXPGk4T98i
— Pankaj Singh (@PankajSinghBJP) March 6, 2023
क्या है मामला
नोएडा के विधायक पंकज सिंह द्वारा सोशल मीडिया पर एक जानकारी दी गई है कि उन्होंने नोएडा के नया गांव में 2.29 करोड़ रुपये की लागत से बने सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास किया। उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि गांव में यह पहला दो मंज़िला समुदायिक केंद्र होगा। कई वर्षों से गांववासियों द्वारा सामुदायिक केन्द्र को लेकर मांग की जा रही थी जिसकी आज शुरुआत हो गई है। सभी गाँववासियों को हार्दिक बधाई।
सोशल मीडिया पर यह भी जानकारी दी गई है कि उन्होंने इसी के साथ ही स्थानीय लोगों से संवाद कर गांव की समस्याओं को सुनीं एवं उपस्थित प्राधिकरण के अधिकारियों को जल्द से जल्द निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया।
लोग कर रहे सवाल
विधायक पंकज सिंह द्वारा दी गई इस जानकारी पर लोग सवाल पूछ रहे हैं कि जब सामुदायिक केंद्र बनकर तैयार हो चुका हो तो उन्होंने इसका शिलान्यास क्यों किया। जब इसकी (सामुदायिक केंद्र की) शुरुआत हो गई है तो इसका तो उद्घाटन होगा। लेकिन लोगों के सवाल का अभी तक जवाब नहीं मिला है।
शिलापट्ट पर भी लिखा है शिलान्यास
विधायक पंकज सिंह ने सोशल मीडिया पर जो फोटो डाली है उस शिलापट्ट पर भी शिलान्यास ही लिखा हुआ है।