×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

चार दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का हुआ समापन

नोएडा विधायक पंकज सिंह ने प्रतिभागियों को दिए सर्टिफिकेट

नोएडा। नोएडा मीडिया क्लब द्वारा आईआईपी एकेडमी में चली चार दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का सोमवार को समापन हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि नोएडा विधायक पंकज सिंह थे। उन्होंने पहले वहां प्रदर्शित सभी फोटो का अवलोकन किया। उसके बाद उन्होने प्रदर्शनी के समापन की घोषणा करते हुए सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट वितरित किए। इस दौरान कई अधिकारी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।

हर फोटो खासः पंकज सिंह

इस अवसर पर विधायक पंकज सिंह ने कहा कि नोएडा के फोटो जर्नालिस्टों द्वारा लगाए गए हर चित्र अपनेआप में खास हैं। उन्होंने सभी फोटो जर्नालिस्टों के जज्बे और उनके द्वारा लगाए गए सभी फोटो की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए, जिससे शहर को फोटो के माध्यम से समझने का अवसर मिलता है। उन्होंने फोटो प्रदर्शनी के सफल आयोजन के लिए सभी को शुभकामनाएं दीं।

बहुत कुछ नया देखने को मिलाः डॉ अविनाश

इस दौरान नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी डॉ अविनाश त्रिपाठी भी प्रदर्शनी में पहुंचे। उन्होंने फोटो चत्रकारों द्वारा लगाए गए सभी फोटो की खूब सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बहुत कुछ नया देखने को मिलाता है। प्रदर्शनी में लगे कुछ फोटोग्राफ तो एैसे हैं जिन्हें लगातार देखते रहने का मन करता है।

समापन अवसर ये लोग रहे मौजूद

फोटो प्रदर्शनी के समापन के अवसर पर गौतमबुधनगर के सीएफओ अरूण कुमार सिंह, सपा नेता राघवेंद्र दुबे, फैलिक्स अस्पताल के चेयरमेन डॉ डीके गुप्ता, सीएमवाईके के सीईओ अभिषेक सक्सेना, समाजसेवी शैल माथुर, सुपरटेक के विकास त्यागी, वरिष्ठ पत्रकार मनोज त्यागी, विनोद शर्मा, सुरेश चौधरी, विनोद राजपूत, रिंकू यादव, ईकबाल चौधरी, अभिमन्यु पाण्डेय, हरवीर चौहान, विक्रम शर्मा, उदय सिंह, इमरान, राजकुमार चौधरी, वरिष्ठ फोटो चित्रकार चंद्रकांत गुप्ता, टी नारायण, जितेंद्र गुप्ता, इम्तियाज खान, जेपी सिंह, एके लाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

चित्रकारों ने अनुभव साझा किए

समापन से पहले जागरण पब्लिक स्कूल के दर्जनों छात्र एवं छात्राओं सहित शिक्षकों ने भी इस प्रदर्शनी में लगी तस्वीरों को देखा और इस दौरान फोटो चित्रकारों ने भी अपने अनुभव साझा किए।

जिलाधिकारी ने किया था शुभारंभ

नोएडा के 16 फोटो जर्नालिस्टों ने 19 अगस्त से चार दिसीय फोटो प्रदर्शनी शुरू की थी। इस प्रदर्शनी का शुभारंभ जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने की थी। उसके बाद यहां लगातार चार दिनों तक हजारों लोगों ने इस प्रदर्शनी को देखा तथा यहां अलग- अलग दिन कई अतिथियों ने भी शिरकत की। जिसका सोमवार को नोएडा विधायक पंकज सिंह द्वारा समापन किया गया।

ये लोग थे प्रदर्शनी के प्रतिभागी

प्रदर्शनी में सुशील अग्रवाल, मनोहर त्यागी, के आसिफ, गजेंद्र यादव, ईश्वर, सौरभ राय, राजन राय, सुनील घोष, अभिषेक कुमार, हिमांशु सिंह, उमेश जोशी, प्रमोद शर्मा, प्रेम बिष्ट, रमेश शर्मा, सलमान अली, वीरेंद्र सिह ने प्रतिभाग किया।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close