×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराज्य

दिल्ली में मौसम का कहर: छत गिरी, पेड़ गिरा, आग लगी और फ्लाइट्स ठप !

नोएडा: दिल्ली में आए तेज आंधी-तूफान और बारिश ने कहर बरपा दिया। दक्षिणी दिल्ली के जाफरपुर कलां में एक पेड़ के कमरे पर गिरने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं।

कमरे पर पेड़ गिरा, मां और तीन बच्चों की मौत

द्वारका जिले के खड़खड़ी नहर गांव में खेत में बने एक ट्यूबवेल के कमरे पर तेज हवा से नीम का पेड़ गिर गया। इस हादसे में ज्योति (26), उनके तीन बच्चे और पति कमरे के अंदर थे।

पेड़ गिरने से कमरा ढह गया। मलबे से निकाले गए सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां मां और तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया। पिता अजय को मामूली चोटें आईं।

छावला में घर की छत गिरी, चार लोग दबे

दिल्ली के छावला इलाके में एक मकान की छत गिर गई। हादसे में चार लोग मलबे में दब गए। राहत बचाव टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।

सब्जी मंडी इलाके में बिजली गिरने से मकान में आग

उत्तर दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में एक मकान पर बिजली गिरने से आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया।

100 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित

तेज बारिश और खराब मौसम के कारण दिल्ली-एनसीआर के हवाई यातायात पर भी असर पड़ा है। करीब 100 फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Divya Gupta

Tags

Related Articles

Back to top button
Close