×
crimeगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

नोएडा में खाना खाने आए दिल्ली के चार लोगों की भीषण दुर्घटना में दर्दनाक मौत, ट्रेक्टर-ट्राली ने मारी टक्कर

 नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के सेक्टर 12 के पास भीषण सड़क हादसे में कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। सभी दिल्ली से नोएडा में खाना खाना आए थे। वापस लौटते समय बेकाबू ट्रेक्टर-ट्राली की टक्कर से यह हादसा हुआ। चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद सभी के परिजन और नाते-रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए थे। घटनास्थल पर चीत्कार मच गया।

कैसे हुए हादसा

पुलिस के अनुसार, अल्टो कार डीएल 7 सीएन 8520 में सवार होकर मोहित पुत्र शंकर लाल निवासी न्यू कुंडली थाना न्यू अशोक नगर दिल्ली, विशाल पुत्र राजकुमार, मनीष पुत्र किशन सिंह, बिट्टू पुत्र हरीश और उत्तम पुत्र लक्ष्मी प्रसाद पांचों व्यक्ति खाना खाने के लिए नोएडा आए थे।

दिल्ली के रहने वाले हैं सभी मृतक

सेक्टर 12 के समीप कार से लौटते समय कचरे से लदी ट्रेक्टर ट्रॉली ने कार को टक्कर मार दी। जिससे मोहित, विशाल,  हिमांशु उर्फ बिट्टू, मनीष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उत्तम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।

मौके से फरार हुआ ट्रेक्टर चालक

हादसे को अंजाम देने के बाद ट्रेक्टर-ट्राली चालक मौके से फरार हो गया। इस संबंध में उत्तम की तहरीर के आधार पर सेक्टर 24 थाने में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। शवों को पंचनामे की कारवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना के बाद सभी के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close